पश्चिमोत्तर में 12 जून तक लू व भीषण गर्मी से राहत के आसार

Relief From Heat Wave
Relief From Heat Wave

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पश्चिमोत्तर क्षेत्र में पिछले चौबीस घंटों में भीषण गर्मी तथा लू के प्रकोप पर आम जनजीवन प्रभावित रहा। शुक्रवार के बाद क्षेत्र में मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं। मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में अगले चौबीस घंटों में गर्मी रहेगी तथा उसके बाद 12 जून तक लू से राहत मिलने की संभावना है (Relief From Heat Wave )। चंडीगढ़ में पारा 44 डिग्री रहा तथा सुबह से आसमान से आग बरसने लगी जिससे सभी प्राणी व्याकुल रहे।

अंबाला में 44 डिग्री, हिसार में 45 डिग्री, करनाल में 43 डिग्री, नारनौल में 44 डिग्री, रोहतक में 44 डिग्री, गुडगांव में 43 डिग्री, सरसा में 44 डिग्री तथा भिवानी में 44 डिग्री सेल्सियस रहा। पंजाब में अमृतसर 45 डिग्री, लुधियाना, पठानकोट, बठिंडा, गुरदासपुर, फरीदकोट का पारा 44 डिग्री और पटियाला का पारा 45 डिग्री सेल्सियस रहा। (Relief From Heat Wave)

सड़कें दोपहर को सूनी

गौरतलब है कि पूरे उत्तर भारत में गर्मी के कारण आम लोगों का जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। गर्मी के चलते जहां शहरों और ग्रामीण एरिया में सड़कें दोपहर को सूनी नजर आती हैं। वहीं दुकानदारों को भी मंदी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि गर्मी में अनेक समाजसेवी ठंडे पानी की छबीलें लगाकर राहत पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। (Relief From Heat Wave) इसके साथ ही बाजारों में एसी और कूलर विक्रेता खूब चांदी कूट रहे हैं। जून अब बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ताकि उन्हें गर्मी से राहत मिल सके। इसके साथ ही पक्षियों के लिए भी दाना-पानी का प्रबंध किया जा रहा है, ताकि वे भूख-प्यास से व्याकुल न रहें। (Relief From Heat Wave)

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।