पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट तक वॉलवो बसों की बुकिंग शुरू

15 जून को मुख्यमंत्री मान हरी झंडी दिखाकर करेंगे बसों को रवाना

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। जालंधर बसों द्वारा दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि अब उनको प्राईवेट बसों में 2500 से 3000 रुपए किराया खर्च करने की जरूरत नहीं है। सरकारी वॉल्वो बसों (Punjab Volvo Bus) द्वारा यात्री सिर्फ 1170 रुपए में लग्जरी सफर करके दिल्ली एयरपोर्ट जा सकेंगे। दिल्ली एयरपोर्ट के लिए वॉलवो बसों की बुकिंग विभाग ने बुधवार से शुरू कर दी है। शुरूआत में जालंधर से एक दिन में 4 बसें रवाना होंगी जबकि आने वाले समय में बसों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।

जालंधर से होगी शुरूआत, लग्जरी सफल के लिए देने होंगे 1170 रु.

पनबस आनलाइन डाट काम पर जाकर यात्री आनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे और अपनी पसंद अनुसार खिड़की वाली या अन्य सीट ले सकते हैं। जालंधर से 15 जून को शुरू होने वाली वॉल्वो बसों (Punjab Volvo Bus) को मुख्यमंत्री भगवंत मान हरी झंडी देंगे। विभाग की वेबसाइट पर बसों की बुकिंग 15 जून से पहले नहीं हो सकेगी। इसके लिए यात्री बस अड्डे में आकर भी टिकट बुक करवा सकते हैं। जालंधर से बसों के चलने का समय दोपहर 1.15 रखा गया है जिस को झंडी दी जानी है। इसके अलावा दोपहर 2 बजे, रात 8.30 बजे और देर रात 11 बजे का समय भी शुरू किया गया है। बसों का किराया 1170 रुपए होगा।

ये होगा बस का रूट:

उक्त बसें दिल्ली के कश्मीरी गेट बस अड्डे से होते हुए एयरपोर्ट को रवाना होगी। विभागीय आधिकारियों ने बताया कि पहले योजना बनाई जा रही थी कि एयरपोर्ट वाली बसें को अलग रखा जाए जोकि सीधा एयरपोर्ट तक जाएं परन्तु फाइनल फैसले के मुताबिक बसों को कश्मीरी गेट बस अड्डे में कुछ मिनटों के लिए रोका जाएगा।

जालंधर से चल कर दिल्ली एयरपोर्ट तक पहुंचने में उक्त बस करीब 7.30 घंटो का समय लेगी। वहीं जो बसें दिल्ली एयरोपर्ट तक जाएंगी वह आगे वाली फ्लाइट के आने के बाद यात्रियों को वापिस लेकर रवाना होगी। वापसी में बस कश्मीरी गेट बस अड्डे से हो कर निकलेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।