Pradhan Mantri Awas Yojana: 96 लाभार्थियों को आवास योजना के स्वीकृति पत्र वितरित

Samana News
Samana News: 96 लाभार्थियों को आवास योजना के स्वीकृति पत्र वितरित

सभी लाभार्थियों को पारदर्शी प्रक्रिया से मिला योजना का लाभ: गज्जूमाजरा

समाना (सच कहूँ/सुनील चावला)। Pradhan Mantri Awas Yojana: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के प्रयासों से मध्यमवर्गीय और गरीब बेघर लोगों को घर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ब्लॉक पटियाला के 96 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कुल एक करोड़ 15 लाख 20 हजार रुपये के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। Samana News

समाना के विधायक चेतन सिंह जौड़ामाजरा की अगुवाई में आयोजित इस समारोह में मार्केट कमेटी समाना के चेयरमैन बलकार सिंह गज्जूमाजरा ने प्रत्येक लाभार्थी को एक लाख 20 हजार रुपये का पत्र सौंपते हुए बताया कि पूरी प्रक्रिया पूर्णत: पारदर्शी ढंग से बिना किसी सिफारिश के पूरी की गई है। बी.डी.पी.ओ. सुखविंदर सिंह टिवाणा ने बताया कि इस अवसर पर लाभार्थियों ने हलका विधायक चेतन सिंह जौड़ामाजरा, डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव और ए.डी.सी. (ग्रामीण विकास) दमनजीत सिंह मान का धन्यवाद किया। समारोह में ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी पटियाला सुखविंदर सिंह टिवाणा, एस.ई.पी.ओ. हरमिंदर सिंह, पंचायत अधिकारी गुरमुख सिंह सहित विभिन्न गांवों के सरपंच और ब्लॉक प्रधान भी उपस्थित रहे। Samana News

यह भी पढ़ें:– 25.33 लाख रुपये की लूट का खुलासा, तीन गिरफ्तार, 21 लाख रुपये बरामद