मैं दिल्ली वालों का बेटा हूं या आतंकवादी, जनता फैसला करे: केजरीवाल

I am the son of Delhiites or terrorists, public should decide: Kejriwal

मैंने देश के लिए अपनी जान दांव पर लगाई | Public should decide

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली के मुख्यमंत्री (I am the son of Delhiites or terrorists, public should decide: Kejriwal) अरविंद केजरीवाल ने पश्चिमी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के उन्हें आतंकवादी कहने के बयान पर गुरुवार को कहा कि पांच साल तक उन्होंने बेटा बनकर दिल्ली के लोगों के लिए काम किया है और राजधानी के लोगों को यह फैसला करना है कि वह उनके बेटे हैं या आतंकवादी।

केजरीवाल की अहम बातें

  • केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘भाजपा वाले कह रहे हैं कि केजरीवाल आतंकवादी है।
  • मैंने पांच साल आपका बेटा बन कर काम किया है।
  • यह निर्णय मैं आप पर छोड़ता हूं कि मैं आपका बेटा हूं या आतंकवादी।
  • उन्होंने कहा, ‘अब दिल्ली की जनता को तय करना है ।

‘मैंने दो बार देश के भ्रष्टाचारियों के खिलाफ आमरण अनशन किया

 आम आदमी पार्टी(आप) के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा, ‘मैंने दो बार देश के भ्रष्टाचारियों के खिलाफ आमरण अनशन किया है। मैंने 15-।5 दिन का अनशन किया है। मैंने देश के लिए अपनी जान दांव पर लगाई थी। भाजपा मुझे आज आतंकवादी बोल रही है। उन्होंने कहा, ‘बार्डर पर शहीद होने वाले जवान के परिवार को मैंने एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी। जवान की शहादत के बाद परिवार की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली। बदले में मुझे आतंकवादी बोल रहे हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।