IPL 2026: नई दिल्ली (एजेंसी)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार की मेगा नीलामी 13 से 15 दिसंबर 2025 के बीच आयोजित की जा सकती है। वहीं, सभी फ्रेंचाइजिÞयों को 15 नवंबर 2025 तक यह तय करना होगा कि वे किन खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहती हैं और किन्हें रिलीज करेंगी।
Chewing Betel Leaves: सुबह उठकर बासी मुंह पान का पत्ता खाने के अद्भुत फायदे
रिटेंशन की डेडलाइन: टीमों के लिए रणनीति का समय | IPL 2026
बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजिÞयों को नोटिस जारी कर रिटेंशन लिस्ट सौंपने की आखिरी तारीख 15 नवंबर तय हो सकती है। इसका मतलब है कि टीमें अगले एक महीने तक अपने खिलाड़ी चयन पर मंथन करेंगी। कौन बनेगा कप्तान? कौन रहेगा टीम में? और किसका कटेगा पत्ता? ये सभी सवाल अब गमार्एंगे।
मेगा आॅक्शन की तैयारी: दिसंबर में बड़ा धमाका
आॅक्शन की संभावित तारीख 13 से 15 दिसंबर के बीच बताई जा रही है। पिछली बार की तरह इस बार भी नीलामी काफी रोमांचक हो सकती है क्योंकि कई बड़े नाम रिलीज हो सकते हैं और नए खिलाड़ियों को मौका मिलने वाला है।