चींटियों से हैं परेशान तो अपनाएं ये समाधान

Ants
घर में घर करती चींटियां

रोज-रोज चीनी के डिब्बे में चींटी, गुड में चींटी, घर की दीवारों पर चींटी, घर में कुछ मीठा आया नहीं कि चींटियां पहले आ जाती हैं और वही (Ants) कुछ मीठा अगर बिस्तर पर गिर गया तो बिस्तर में चींटियां ही चींटिया। आलम यह होता है कि घर में चींटियों का बसेरा हो जाता है। ऐसे में बच्चे हों या बड़े, चींटियों के काटने का खतरा भी बना रहता है। एक बार भी चींटी जहां काट लेती है वहीं पर लाल त्वचा हो जाती है। हालांकि वह कुछ दिनों में खुजलाहट के बाद ठीक हो जाती है लेकिन एक बार चींटी के काटने से सुई जैसी चुभन तो होती ही है।

यह भी पढ़ें:– दुधारू पशुओं का रखें खास ख्याल

वैसे देखा जाए तो इनका आमतौर पर कोई ठिकाना नहीं होता है। ये अचानक से ही कहीं से भी झुंड बनाकर, या एक लंबी सी लाइन बनाकर घर के कोनों में, दीवारों में बनें छेदों से निकलती हुई दिखाई दे जाती हैं, जिससे घर की ज्यादातर महिलाएं परेशान हो जाती हैं। एक-आधी चींटी को तो वो मसल भी देती हैं लेकिन जब घर में बहुत सारी एक ही बार में प्रवेश कर जाएं तो उनसे छुटकारा पाने के लिए क्या उपाय करें। इन्हीं के बारे में हम आज आपको अवगत करा रहे हैं कि कैसे चींटियों से छुटकारा पाया जाए और वो भी बिना चींटियों को मारे। ये तरीके आपके लिए बहुत ही कारगर साबित होने वाले हैं।

नमक से चींटी जाए भटक | (Ants)

एक कहावत है ‘जले पर नमक छिड़कना’ यह तो सभी ने सुनी होगी और इसका मतलब तो सभी को पता होगा। पर यह कहावत चींटियों के लिए नहीं है। यहां यह सिर्फ चींटियों पर प्रभाव डालने के लिए कहा है। वैसे अगर जले पर नमक छिड़क दिया जाए तो आप सभी को पता होगा कि क्या होगा। वैसे ही चींटियों को घर से भगाने के लिए नमक बहुत ही कारगर साबित होता है। नमक को थोड़े से पानी में उबालकर घर के कोनों और चींटियों के ठिकानों पर छिड़के तो ये पल भर में वहां से गायब हो जाती हैं। चीटियों से छुटकारा पाने के लिए यह नैचुरल रूप से सबसे अच्छा तरीका है।

पुदीना जैसे ‘अंगूठी में नगीना’ | (Ants)

गर्मी के इन दिनों में पुदी​ना सर्वोत्तम माना जाता है क्योंकि इसे सभी घरों में इस्तेमाल किया जाता है और इन दिनों में चीटियां भी खूब निकलती हैं, ऐसे में चींटियों को (Ants) घर से भगाने के लिए पुदीना एक रामबाण इलाज है। आप पुदीना के पत्तों का प्रयोग करके चींटियों को दूर भगा सकते हैं। आपको बता दें कि पुदीना में बहुत तेज खुशबू होती है जिसकी तेज गंध चींटियों को बर्दाश्त नहीं होती है, उसकी गंध से वे तुरंत ही उस जगह से भागने लगती हैं। आपको करना क्या है कि पुदीने को पानी के साथ उबालकर या इसके आवश्यक तेल की 10 बूंदों को एक कप पानी में मिलाकर चींटियों के ठिकानों पर छिड़कना है यह तरीका दिन में दो बार अपनाना है जिससे चींटियां घर से रफुचक्कर हो जाएंगी।

दालचीनी की खुशबू भीनी-भीनी

घरों में ज्यादातर ​गरम मसाले में प्रयुक्त होने वाली दालचीनी आपके घर की सभी चींटियों को भगाने में मिनट भर भी नहीं लगाती। दालचीनी की भीनी-भीनी तेज खुशबू ऐसा चमत्कारिक परिणाम देती है। इस तरीके को और ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए आप इसके पाउडर को एसेंशियल तेल के साथ मिलाकर चींटियों के बने छेदों के पास रख सकते हैं। दालचीनी का यह चमत्कारी उपाय घर की बदबू को दूर करने का भी काम करता है।

काली मिर्च का काला जादू | (Ants)

चींटियों को घर से भगाने में काली मिर्च जादुई असरकारक है। काली मिर्च का पाउडर चींटियों को बिल्कुल रास नहीं आता है। ऐसे में इनसे छुटकारा पाने के लिए घर में काली मिर्च छिड़क दें। इसके लिए आप काली मिर्च पाउडर को पानी में घोलकर भी स्प्रे कर सकते हैं। ऐसा करने से चींटियां मरती नहीं बल्कि वहां से गायब जरूर हो जाती हैं।

नींबू का खौफ

नींबू की खुशबू भी बहुत तेज होती है, जिससे छोटे कीड़े ज्यादा खौफ खाते हैं। चींटियों को घर में आने से रोकने लिए रोज पोंछा लगाने के बाद घर के फर्श पर नींबू का छिड़काव कर दें, चींटियां नहीं आएंगी। नींबू वाले पानी से आप किचन का स्लेब भी साफ कर सकते हैं जिससे आसानी से चींटियां आपके चीनी के डिब्बे से दूर रह पाएंगी।