फरार हिस्ट्रीशीटर फिरोज खान की 30 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति जब्त

Jhinjhana News
Jhinjhana News: फरार हिस्ट्रीशीटर फिरोज खान की 30 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति जब्त

झिंझाना (सच कहूँ न्यूज़)। Jhinjhana News: कस्बे के गैंगस्टर में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर बदमाश फिरोज खान की अवैध सम्पत्ति पर चला शासन प्रशासन का चाबुक। शासन प्रशासन ने भारी पुलिस फोर्स के साथ फिरोज खान द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति लगभग तीस करोड़ के आसपास को कुर्क किया। फिरोज खान पर संगीन धाराओं में 21 मुकदमे दर्ज जो फरार चल रहा है।

बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह, एडिशनल एसपी सुमित शुक्ला, एसडीएम ऊन संदीप कुमार त्रिपाठी,सीओ कैराना हेमंत कुमार के नेतृत्व में कोतवाल झिंझाना विरेन्द्र कसाना,कोतवाली प्रभारी कैराना समयपाल अत्री पुलिस फोर्स व ढोल नगाड़े के साथ हिस्ट्रीशीटर बदमाश फिरोज खान की अवैध रूप से अर्जित की गयी लगभग तीस करोड़ रुपए से अधिक की सम्पत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की गयी। जिसमें सबसे पहले फिरोज खान के आवास पर कार्रवाई को लेकर टीम नोटिस तामील कराने पहुंची जहां पर परिजनों ने हंगामा किया और नोटिस तामील नहीं किया।

जिसके बाद टीम मेरठ करनाल हाईवे पर गांव रजाकनगर के सामने पड़े प्लाट खसरा नंबर 68/2 रकबा 0.0669 हैक्टेयर जिसकी कीमत लगभग 11लाख पर पहुंची, जहां सरकारी सम्पत्ति का बोर्ड लगाया। उसके बाद गाडीवाला चौक के पास तीन दुकानों पर कार्रवाई के बाद ऊन रोड पर स्थित बैंकट हाल,वाटर पार्क व सत्ररह दुकान ओर खाली प्लाट के बाद कस्बे के बिडौली बस स्टैंड के पास प्लाट,एवं कृषि की लगभग पोने दो बीघे भूमि सहित कुल चौदह जगह सम्पत्ति पर कार्रवाई की गयी है।

गैंगस्टर में वांछित चल रहे हिस्ट्रीशीटर बदमाश फिरोज खान की कुर्क की गयी सम्पत्ति | Jhinjhana News

  • वर्तमान अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 30 करोड़ रुपये है जिसमें

कृषि भूमि, खसरा संख्या 2319/1, रकबा 0.0692 हे0, स्थित झिंझाना। इस भूमि पर स्वीमिंग पूल एवं बारात घर का निर्माण है।कृषि भूमि, खसरा संख्या 1374, रकबा 0.1571 हे0, स्थित ग्राम झिंझाना ऊन–झिंझाना रोड पर। इस भूमि पर स्वीमिंग पूल एवं बारात घर का निर्माण है।कृषि भूमि, खसरा संख्या 1374, रकबा 0.1256 हे0, स्थित झिंझाना । इस भूमि पर स्वीमिंग पूल एवं बारात घर का निर्माण है।आवासीय प्लॉट,अभियुक्त की पत्नी शाइस्ता के नाम, क्षेत्रफल 57.15 वर्ग मीटर, खसरा संख्या 1374, स्थित झिंझाना ऊन झिंझाना रोड पर है। इस भूमि पर स्वीमिंग पूल एवं बारात घर निर्मित है।आवासीय प्लॉट, अभियुक्त की पत्नी शाइस्ता के नाम, क्षेत्रफल 42.37 वर्ग मीटर, खसरा संख्या 1374, झिंझाना ऊन झिंझाना रोड पर है। इस भूमि पर स्वीमिंग पूल एवं बारात घर निर्मित है।आवासीय प्लॉट, क्षेत्रफल 371.91 वर्ग मीटर, खसरा संख्या 880, स्थित झिंझाना ऊन झिंझाना रोड पर है। इस भूमि पर 17 दुकानें निर्मित हैं।

आवासीय प्लॉट, क्षेत्रफल 134 वर्ग मीटर, स्थित ग्राम जमालपुर में है। इस भूमि पर 03 दुकानें निर्मित हैं।कृषि भूमि, खसरा संख्या 68/2, रकबा 0.1840 हे0, गांव रज्जाक नगर। ½ अंश रकबा 0.0920 हे0 सम्मिलित है। 0.0251 हे0 भूमि विक्रय की जा चुकी है तथा शेष 0.0669 हे0 भूमि पर बाउंड्रीवाल निर्मित है।कृषि भूमि, खसरा संख्या 893, रकबा 0.3760 हे0, स्थित झिंझाना ऊन झिंझाना रोड पर है । इस भूमि पर कोल्हू स्थापित है।आवासीय प्लॉट, क्षेत्रफल 84.90 वर्ग मीटर, स्थित ग्राम झिंझाना ऊन झिंझाना रोड पर पेट्रोल पम्प के पास है। प्लॉट खाली है।आवासीय प्लॉट, क्षेत्रफल 83.61 वर्ग मीटर, स्थित ग्राम जमालपुर। प्लॉट खाली है।आवासीय प्लॉट, क्षेत्रफल 74.36 वर्ग मीटर, स्थित मोहल्ला तलाही, कस्बा झिंझाना ऊन रोड पर है प्लॉट खाली है।

कृषि भूमि, खसरा संख्या 893, रकबा 0.1253 हे0, स्थित झिंझाना ऊन झिंझाना रोड पर है। इस भूमि पर कोल्हू स्थापित है।कृषि भूमि, विभिन्न खसरों में कुल रकबा 0.1142 हे0, स्थित ग्राम झिंझाना। यह खेती योग्य भूमि है।कुल 14 चौदह जगह सम्पत्ति कुर्क की कार्रवाई की गयी है।

गैंगस्टर में वांछित चल रहे हिस्ट्रीशीटर बदमाश फिरोज खान पर कुल 21 मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें गैंगस्टर के मामले में फिरोज खान फरार चल रहा है। फिरोज खान पर सम्पत्ति कुर्क करने की कार्रवाई भी गैंगस्टर के मुकदमे में की गयी है। वहीं 25 साल के अपराधिक इतिहास में 21 मुकदमे दर्ज हैं

गैंगस्टर के मामले में वांछित चल रहे हिस्ट्रीशीटर बदमाश फिरोज खान पर जहां बृहस्पतिवार को सम्पत्ति कुर्क की कार्रवाई की गयी है। हिस्ट्रीशीटर फिरोज पूर्व में लोकदल पार्टी से जिला पंचायत सदस्य के चुनाव सहित कैराना विधानसभा से विधायक और एक बार नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव भी लड चुका है।वहीं एक बार अपनी पत्नी शाहिस्ता व एक समर्थक कय्यूम को भी नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लडा चका है। हालांकि कि विधायक,जिला पंचायत व नगर के किसी भी चुनाव में फिरोज खान को सफलता नहीं मिली और सभी चुनाव हार चुका हूं। जबकि फिरोज खान का भाई सरफराज खान नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ें थे जीत गए थे और सपा सरकार के कार्यकाल में नगर पंचायत चेयरमैन रहे।

यह भी पढ़ें:– Metro News: यहां पर बिछाई जाएगी तीन नई लाइनें, मोदी सरकार ने दी मंजूरी, जमीनों के रेटों में आएगा उछाल