पटाखों का अवैध भंडारण बरामद, आरोपी गिरफ्तार

Kairana News
Kairana News: पटाखों का अवैध भंडारण बरामद, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने गांव रामड़ा में बंद पड़ी पटाखा फैक्ट्री पर की छापेमार कार्यवाही

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: पुलिस ने गांव रामड़ा में बंद पड़ी पटाखा फैक्ट्री पर छापेमार कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से पटाखों का अवैध भंडारण बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपी को चालान करके जेल भेज दिया गया है। Kairana News

रविवार रात्रि एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार अवैध पटाखा निर्माण कार्य के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने ग्राम रामड़ा में बंद पड़ी एक पटाखा फैक्ट्री पर छापेमार कार्यवाही की है। जहां से पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 48 कार्टून अवैध छोटी व बड़ी फूलझड़ी के बरामद हुए है। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम व पता शाहरुख निवासी कप्तान नगर जनपद पानीपत हरियाणा बताया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करके उसका चालान कर दिया है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट करने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार