पानीपत में कुतिया के पैर पकड़कर मांगी माफी, Video वायरल

panipat
पानीपत में कुतिया के पैर पकड़कर मांगी माफी

Panipat…. सन्नी कथूरिया। शहर के तहसील कैंप में बीते 4 दिन पहले बेजुबानों की पिकअप से कुचलने का दर्दनाक वीडियो सामने आया था वीडियो के माध्यम से शहर की सोसाइटी में पुलिस में शिकायत दी थी। शिकायत दर्ज होने पर पुलिस ने छानबीन करते हुए इस पिकअप गाड़ी के ड्राइवर को पकड़ लिया। आरोपी की पहचान समालखा के चुलकाना गांव निवासी विनोद के रूप में हुई। आरोपी को नई पहल वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने पुलिस के प्रयास से पकड़ा।

विनोद को पकड़कर उसी जगह पर ले जाया गया, जहां उसने 2 कुत्ते के बच्चों को कुचल कर मारा था। उसने सबके सामने हाथ जोड़कर माफी मांगी।इतना ही नहीं, उसने पिल्लो की मां के भी पैर पकड़कर माफी मांगी और कहा कि वह जिंदगी भर ड्राइविंग नहीं करेगा, न ही नशा करेगा और न ही इस प्रकार की दोबारा गलती करेगा। उसे इस बार माफ किया जाए। मौके पर मौजूद लोगों ने आपसी सहमति के बाद आरोपी को हिदायत देते हुए माफ किया और उसे छोड़ दिया। नई पहल वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य कुनाल कपूर ने बताया ने कि उनकी टीम को सोशल मीडिया के माध्यम से कुत्तों को मारे जाने की सूचना मिली थी।

सूचना के आधार पर टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे। जहां पहुंचने के बाद जांच-पड़ताल की गई। जिस दौरान सामने आया कि एक पिकअप गाड़ी नंबर HR67D4939 ने छोटे-छोटे कुत्तों को जान बूझकर कुचला है। CCTV फुटेज में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि चालक ने हत्या की मंशा रखते हुए ही गाड़ी चढ़ाई है।क्योंकि उस वक्त पिकअप का परिचालक बाहर की ओर झांक रहा था। जिसने कुत्तों को मरता हुआ लाइव देखा। आसपास में पूछताछ में पता लगा कि आरोपी पिकअप चालक वहीं पड़ोस में अपनी बहन के घर आया हुआ था। उसकी बहन ने सोसाइटी के सदस्यों को कुछ भी बताने से मना कर दिया। इसके बाद से ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई थी।