Haryana News: हरियाणा के इस जिले में योजनाओं के नाम पर 19 महिलाओं से 11 लाख की ठगी, इन कर्मचारियों पर हो होगी कार्रवाई!

Haryana News:
Haryana News: हरियाणा के इस जिले में योजनाओं के नाम पर 19 महिलाओं से 11 लाख की ठगी, इन कर्मचारियों पर हो होगी कार्रवाई!

Haryana News:  सरसा (सच कहूँ न्यूज)। मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना और डॉ. बी.आर. अंबेडकर आवास योजना के नाम पर जिले में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि 19 महिलाओं से लगभग 11 लाख रुपये की सरकारी अनुदान राशि ठग ली गई।

इस मामले में सीएससी सेंटर संचालकों और संबंधित विभाग के कर्मचारियों की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। शिकायत के अनुसार, ठगों ने महिलाओं को 1,000 से 2,000 देने का लालच देकर उनके बैंक खातों से योजना की राशि निकलवा ली। पीड़ित महिलाओं का कहना है कि उन्हें बताया गया था कि उनके खातों में सेठ द्वारा पैसे डाले जा रहे हैं, जिन्हें निकालकर लौटाना होगा।

धोखाधड़ी का खुलासा ऐसे हुआ | Haryana News

जब महिलाएं बाद में आवास मरम्मत योजना का फॉर्म भरने विभाग में पहुँचीं, तो कर्मचारियों ने बताया कि उनके नाम पर पहले ही राशि ली जा चुकी है। इसी जानकारी से उन्हें ठगी का पता चला। पीड़ितों में तारावती, रोशनी, रानी देवी, दर्शना देवी, उर्मिला देवी, लक्ष्मी देवी, शिमला देवी, सीता देवी, गीता देवी, माया देवी, ललिता देवी, बबीता देवी, सुमन देवी, बिमला देवी सहित अन्य महिलाएं शामिल हैं। आवास योजना के तहत 15 महिलाओं के नाम पर 7.50 लाख और विवाह शगुन योजना के तहत 4 महिलाओं के नाम पर 3.36 लाख की राशि जारी की गई थी।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि दर्शना देवी की बेटी निशा रानी, जिसकी मृत्यु वर्ष 2012 में हो चुकी थी, उसके नाम पर भी वर्ष 2019 में शगुन योजना की राशि स्वीकृत की गई। रिकॉर्ड के अनुसार यह फॉर्म राकेश कुमार और बिंद्र नामक व्यक्तियों द्वारा भरे गए थे। महिलाओं ने बताया कि जब वे मुनीम प्रदीप कुमार के पास शिकायत लेकर पहुँचीं, तो उन्हें धमकियां दी गईं और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया गया।

विभागीय जांच जारी

महिलाओं की शिकायत पर आर्थिक अपराध शाखा ने जांच शुरू कर दी है। विभागीय रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में सीएससी सेंटर संचालकों और विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत की आशंका जताई गई है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि साक्ष्य जुटाने के बाद दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।