गन्ने के दाम में 10 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि भद्दा मजाक : सैलजा

Kumari Selja

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी-जननायक जनता पार्टी (भाजपा-जजपा) सरकार द्वारा गन्ने के दाम में की गई 10 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि को किसानों के साथ भद्दा मजाक करार दिया है। सुश्री सैलजा ने बुधवार को यहां अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि किसानों की आमदनी दोगुनी करने का नारा देकर सत्ता में आई भाजपा ने गन्ने के दाम बढ़ाने में न तो बढ़ती महंगाई दर और न ही गन्ना उत्पादन लागत और किसानों की खराब आर्थिक का ध्यान रखा। उन्होंने कहा कि गन्ना चीनी मिलों में जाने से पहले ही इसके दामों में वृद्धि की जानी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि आज जो वृद्धि की गई है वह किसानों के आंदोलन के मद्देनजर की गई है।

यह भी पढ़ें:– हिमपात से बिजली आपूर्ति ठप होने से अंधेरे में डूबे सैंकड़ों गांव

क्या है मामला

उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति को देखते हुये पिछले साल के 362 रुपये प्रति क्विंटल के मूल्य में कम से कम सात प्रतिशत की वृद्धि की जाती तो किसान को कुछ राहत मिलती। जबकि उनकी उत्पादन लागत में लगातार इजाफा हो रहा है। उन्होंने उल्लेख किया कि राज्य की गठबंधन सरकार ने गन्ने की फसल पर प्रति क्विंटल सात प्रतिशत वजन कटौती का आदेश तुरंत लागू कर दिया था, जबकि पड़ोसी राज्य पंजाब में यह महज तीन प्रतिशत ही है। इससे पता चलता है कि सरकार किसानों का कितना भला चाहती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।