हिमपात से बिजली आपूर्ति ठप होने से अंधेरे में डूबे सैंकड़ों गांव

शिमला (सच कहूँ न्यूज)। हिमाचल प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों के दौरान हिमपात और बारिश से बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित होने से सैकड़ों गांव में अंधेरा छाया रहा तथा लोगों की परेशानियों को सामना करना पड़ तथा उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। ताजा हिमपात से प्रदेश भर में शीतलहर का प्रकोप जारी है। राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कल से रूक-रूक कर बर्फबारी और अन्य इलाकों में बारिश हो रही है जिससे हाड कंपाने वाली शीत लहर बढ़ गई है। लाहौल स्पीति, मनाली, रोहतांग, किन्नौर, चंबा, डलहौजी और कांगड़ा की धौलाधार की पहाड़ियों सहित अन्य ऊँचाई वाले इलाकों में हिमपात हो रहा है। मौसम विभाग की माने तो बुधवार से प्रदेश में हिमपात और बारिश कम हो जायेगह। विभाग ने हालांकि 29 जनवरी तक कुछ स्थानों पर बर्फबारी और बारिश होने का पूवार्नुमान जताया है।

50.5 सेंटीमीटर बर्फबारी

मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक लाहौल स्पीति के गोंडला में सबसे ज्यादा 50.5 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है। जबकि लाहौल स्पीति के ही कुकुम्सेरी में 32.3, केलांग में 23.0 और हंसा में 20.0 सेंटीमीटर बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है। चंबा के सलूणी में 45.7 और भरर्मौ में 30 सेंटीमीटर हिमपात हुआ है। कुल्लू के कोठी में 10 सेंटीमीटर हिमपात हुआ है। जिला शिमला के खद्राला में 8.0, शिल्लारू में 5.0 और चौपाल में 3.0 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है। किन्नौर के सांगला में 8.1 और पुह में 2.5 सेंटीमीटर हिमपात दर्ज किया गया है। बर्फबारी के कारण राज्य की चार जगहों का तापमान शून्य से नीचे चला गया है।

लाहौल-स्पीति जिला के मुख्यालय केलांग में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 4.7 डिग्री, कुकुमसेरी शून्य से नीचे 2.5, नारकंडा शून्य से नीचे 0.5 डिग्री और कल्पा में शून्य से नीचे 1.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश के नगरोटा सुरियां में सबसे ज्यादा 90 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

हिमाचल में तीन राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 262 सड़कें अवरुद्ध हैं। रोहतांग दर्रा राष्ट्रीय राजमार्ग-03, जलोड़ी दर्रा राष्ट्रीय राजमार्ग-305 और ग्रांफू से लोसर राष्ट्रीय राजमार्ग -505 पूरी तरह अवरुद्ध हैं। लाहौल-स्पीति जिले में सबसे ज्यादा 139 सड़कों पर आवाजाही बंद है। चंबा जिले में 92, कांगड़ा में दो, कुल्लू में 13, मंडी में सराज उपमंडल में तीन और शिमला में चौपाल और डोडरा क्वार उपमंडल की 13 सड़कें अवरुद्ध हैं।

प्रदेश भर में 889 बिजली ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी है। कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट की स्थिति बन गयी है। चंबा, डलहौजी, तीसा, सलूणी, भरमौर, पांगी, भटियात उपमंडलों में 793 बिजली ट्रांसफार्मर काम नहीं कर रहे हैं। किन्नौर में 11, लाहौल-स्पीति में 95 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हैं। वहीं 29 जलापूर्ति योजनाएं भी प्रभावित है। चंबा जिले के तीसा, सलूणी और भरमौर उपमंडल में 27 और लाहौल, उदयपुर में एक-एक जलापूर्ति योजना प्रभावित है। उपायुक्त लाहौल-स्पीति सुमित खिमटा ने सलाह जारी कर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने अपील की है कि अधिक ऊंचाई वाले इलाकों की ओर जाने से बचें। उधर, स्पीति घाटी के ज्यादातर हिस्सों में बर्फबारी हो रही है। लिहाजा स्पीति प्रशासन ने भी यात्रियों को अनावश्यक यात्रा से बचने के लिए कहा है। उन्होंने मौसम के रुख को देखते हुए सभी पर्यटकों और अन्य लोगों को ऊंचाई वाले क्षेत्रों की ओर न जाने की हिदायत दी है। राज्य में आज के लिए भारी हिमपात होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।