
IND vs SA: रांची (एजेंसी)। भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका पर मिली 17 रनों की जीत को लेकर कहा कि हम आखिरी में नर्वस थे लेकिन गेंदबाजों ने अपनी योजनाओं पर अमल करते हुए सफलता हासिल की। दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में 17 रनों से हराने के बाद केएल राहुल ने कहा, ‘अगर मैं कहूं कि हम आखिर में नर्वस नहीं हुए थे तो यह झूठ होगा। हम वनडे क्रिकेट काफी समय बाद खेल रहे थे। लेकिन हम लगातार विकेट लेते रहे और हमारे गेंदबाजो ने अपनी योजनाओं पर टिके रहकर गेंदबाजी की। उन्होंने हमे दबाव में रखा और लगातार वापसी करते रहे। नंबर छह पर बल्लेबाजी करना ठीक है और मुझे टीम के लिए काम करना है। यही भूमिका मुझे पिछली 2-3 सीरीज में दी गई है। रोहित और कोहली को ऐसे खेलते देखना हमेशा बेहतरीन होता है। उन्होंने विपक्षी टीम को दबाव में रखा और बताया कि वे इतने बड़े खिलाड़ी क्यो है। मैं इस चीज को काफी समय से देख रहा हूं, ड्रेसिंग रूम में उनके साथ रहना और भी ज्यादा मजेदार होता है।
स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने कहा, ‘जब मैं पहले स्पेल के बाद वापस आया, तो मेरी बात के.एल. (राहुल) से हुई। हम आक्रामक रहना चाहते थे, भले ही गेंदबाजी करना मुश्किल था, क्योंकि विकेट जरूरी थे। मैं स्क्रैंबल सीम और सीम-अप को मिक्स कर रहा था। बस कोशिश थी कि लेंथ थोड़ी पीछे रखूं। फुल लेंथ पर मारना आसान था। (34 ओवर के बाद एक गेंद का नियम) काफी चुनौती भरा है। गेंद बहुत ज्यादा गीली हो रही थी। हम बार-बार धूल लगा रहे थे और अंपायर से गेंद बदलने के लिए कह रहे थे। बॉश और यानसन ने बेहतरीन पारियां खेलीं, लेकिन हमें बस एक विकेट चाहिए था। मैंने कुछ गेंदें हवा में धीमी भी फेंकीं, लेकिन सिर्फ स्टॉक बॉल पर भरोसा नहीं कर सकते, वैरिएशन भी बहुत जरूरी है, ताकि बल्लेबाज सिर्फ़ अनुमान लगाता रहे। यही सोचकर मैंने स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी की। यानसन हर जगह मार रहा था और अच्छी गेंद भी बाउंड्री जा रही थी। लेकिन किस्मत ने साथ दिया, उसका विकेट मिला और मैच पलट गया।














