Asian Under-15 Boxing Championship:अम्मान। भारत की बालिका मुक्केबाजों ने एशियाई अंडर-15 मुक्केबाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 25 पदक जीतकर देश को गौरवांवित किया, जिसमें 11 स्वर्ण पदक शामिल हैं। इस प्रदर्शन के साथ ही भारत ने पदक तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। 15 भार वर्गों में भारत की बालिका टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 10 स्वर्ण और 4 कांस्य पदक अर्जित किए। मंगलवार को खेले गए सभी फाइनल मुकाबलों में भारतीय बालिकाओं ने जीत दर्ज की, जिससे भारत का इस प्रतियोगिता पर वर्चस्व और भी अधिक सुदृढ़ हुआ। sian U-15 Boxing Championship
प्रतियोगिता की शुरुआत कोमल (30-33 किग्रा) की कजाकिस्तान की प्रतिद्वंद्वी आयरू ओंगरबेक पर 3:2 के विभाजित निर्णय से जीत के साथ हुई। इसके बाद खुशी अहलावत (35 किग्रा) ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 4:1 से हराया, वहीं तमन्ना (37 किग्रा) ने दूसरे राउंड में आरएससी (रेफरी द्वारा रोका गया मुकाबला) के ज़रिये स्वर्ण पर कब्ज़ा जमाया। इसके अतिरिक्त, सवी (40 किग्रा), मिल्की मीनम (43 किग्रा), प्रिंसी (52 किग्रा), नव्या (58 किग्रा), सुनैना (61 किग्रा), त्रुशाना मोहिते (67 किग्रा) तथा वंशिका (70+ किग्रा) ने अपने-अपने मुकाबले सर्वसम्मति से जीतते हुए भारत को फाइनल में क्लीन स्वीप दिलाया।
भारतीय मुक्केबाजी के लिए अत्यंत गर्व का क्षण | Asian U-15 Boxing Championship
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI) की अंतरिम समिति के अध्यक्ष अजय सिंह ने इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा, “यह भारतीय मुक्केबाजी के लिए अत्यंत गर्व का क्षण है। एक साथ 11 बार राष्ट्रगान गूंजना और भारत को शिखर पर देखना गौरवपूर्ण अनुभव है। मैं हमारे सभी 25 पदक विजेताओं को हार्दिक बधाई देता हूँ। ये युवा खिलाड़ी भविष्य में भारत को ओलंपिक पदक दिलाने में सक्षम हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि भारत का सफर अभी समाप्त नहीं हुआ है, क्योंकि अंडर-17 वर्ग के सात भारतीय मुक्केबाज भी फाइनल मुकाबलों में उतरेंगे।
पुरुष वर्ग में चार भारतीय बालकों ने फाइनल में भाग लिया। संस्कार विनोद (35 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि रुद्राक्ष सिंह खैदेम (46 किग्रा), अभिजीत (61 किग्रा) और लक्ष्य फोगाट (64 किग्रा) ने क्रमशः यूक्रेन, उज़्बेकिस्तान और इराक के मुक्केबाज़ों से हारकर रजत पदक प्राप्त किए। इससे पहले ही भारत ने अंडर-15 वर्ग में 25 पदक और अंडर-17 वर्ग में 18 पदकों के साथ कुल 43 पदक सुनिश्चित कर लिए थे। अब सभी की निगाहें बुधवार को होने वाले अंडर-17 के फाइनल मुकाबलों पर हैं, जहां भारत के मुक्केबाज़ स्वर्ण जीतकर अभियान का शानदार समापन करना चाहेंगे। Asian U-15 Boxing Championship
DC vs KKR IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को झटका? रहाणे और अक्षर पटेल को लगी चोट