IND vs AUS: बिना मुकाबले के ही खत्म हुआ भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पाँचवाँ टी20, भारत बना सीरीज़ का विजेता

IND vs AUS

IND vs AUS 5th T20: ब्रिस्बेन। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पाँचवाँ टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला लगातार बारिश के कारण बिना परिणाम खत्म हो गया। मैच रद्द होने के साथ ही पाँच मैचों की यह श्रृंखला 2-1 से ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में समाप्त हुई। IND vs AUS

खेल रुकने से पूर्व भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने 16 गेंदों पर 29 रन और अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों पर 23 रन बनाकर टीम को 4.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 52 रन तक पहुँचाया था। तेज़ शुरुआत के बावजूद मौसम ने खेल को आगे बढ़ने नहीं दिया। मैच की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल स्टार्क ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया था। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में टीम ने श्रृंखला में कई अच्छे क्षण बनाए, परंतु निरंतरता की कमी टीम को खली। कुछ खिलाड़ियों ने संभावनाओं की झलक दिखाई, किंतु बड़े प्रदर्शन अब भी प्रतीक्षित हैं।

शुभमन गिल तथा सूर्यकुमार यादव ने अवसर मिलने पर आक्रामक बल्लेबाज़ी की, किंतु बड़े स्कोर में उसे तबदील नहीं कर पाए। गेंदबाज़ी में जसप्रीत बुमराह ने नियंत्रण और लय दोनों दिखाए, परंतु उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की झलक अभी भी पूरी तरह सामने नहीं आ सकी।

दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया की टीम भी पूरे दौर में स्थिरता बनाए रखने में सफल नहीं रही। होबार्ट में उनकी बल्लेबाज़ी मजबूत रही, पर गेंदबाज़ी उम्मीद के अनुरूप नहीं थी। वहीं क्वींसलैंड में पहली पारी में सटीक गेंदबाज़ी के बाद बल्लेबाज़ी ढह गई। रेल-बारिश और असमान प्रदर्शन ने पूरी श्रृंखला में दोनों टीमों को चुनौती दी। फिर भी, मौसम हस्तक्षेप के चलते निर्णायक मुकाबला न हो पाने से ऑस्ट्रेलिया ने यह श्रृंखला अपने नाम की। IND vs AUS