Cricket News: रोहित शर्मा और विरोट कोहली को लेकर बहुत बड़ा खुलासा, जानकर आप भी रह जाओगे दंग

Cricket News
Cricket News: रोहित शर्मा और विरोट कोहली को लेकर बहुत बड़ा खुलासा, जानकर आप भी रह जाओगे दंग

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज़)। Cricket News: भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े नाम—रोहित शर्मा और विराट कोहली—अब केवल वनडे फॉर्मेट में ही भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद दोनों दिग्गजों ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया और इसके कुछ ही महीनों बाद मई में अचानक टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया। इस फैसले ने न सिर्फ फैंस, बल्कि पूरी क्रिकेट दुनिया को हैरानी में डाल दिया। अब इस संन्यास को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने ऐसे सवाल खड़े किए हैं, जिनसे बहस और तेज हो गई है।

‘यह स्वाभाविक विदाई नहीं लगती’ रॉबिन उथप्पा

अपने यूट्यूब चैनल पर जारी एक वीडियो में रॉबिन उथप्पा ने साफ शब्दों में कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास उन्हें स्वाभाविक नहीं लगता। उथप्पा के मुताबिक, यह फैसला अचानक लिया गया और इसके पीछे कुछ ऐसी वजहें हो सकती हैं, जिन पर खुलकर बात करना फिलहाल खुद इन दोनों खिलाड़ियों पर ही निर्भर करता है।
उथप्पा ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि यह जबरन किया गया आत्मसमर्पण था या नहीं, लेकिन यह बिल्कुल भी स्वाभाविक विदाई नहीं लगती। सच्चाई क्या है, यह रोहित और विराट ही अपने समय पर बताएंगे, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह फैसला पूरी तरह प्राकृतिक था।

आॅस्ट्रेलिया दौरे के बाद बदला माहौल | Cricket News

रोहित और विराट के टेस्ट संन्यास को और रहस्यमय बनाता है उनका पिछला साल। आॅस्ट्रेलिया में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दोनों का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा था। इसके बाद लंबे समय बाद दोनों ने रणजी ट्रॉफी में वापसी की, जिसे टेस्ट करियर को आगे बढ़ाने की तैयारी के तौर पर देखा गया। फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों को लगा कि घरेलू क्रिकेट में वापसी के बाद यह जोड़ी फिर से टेस्ट क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करेगी। लेकिन इसके उलट, मई महीने में दोनों ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी।

कप्तानी बदलाव ने भी बढ़ाई अटकलें

इसी दौरान इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया। इस फैसले ने भी संन्यास की टाइमिंग को लेकर सवाल खड़े कर दिए। क्या टीम मैनेजमेंट भविष्य की तैयारी में आगे बढ़ चुका था? क्या रोहित और विराट को यह संकेत मिल चुका था कि अब टीम नए दौर में प्रवेश करने जा रही है?

रोहित को लेकर उथप्पा की अलग राय

रॉबिन उथप्पा ने खासतौर पर रोहित शर्मा को लेकर कहा कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट से तुरंत संन्यास नहीं लेना चाहिए था।
उन्होंने कहा, ‘जब आॅस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित रन नहीं बना पा रहे थे, तब मुझे लगा था कि उन्हें छह महीने का ब्रेक लेकर अपनी फिटनेस पर काम करना चाहिए। मुझे पूरा भरोसा था कि रोहित टेस्ट क्रिकेट में जोरदार वापसी करेंगे। लेकिन वह वापसी कभी देखने को नहीं मिली। Cricket News

सच्चाई क्या है?

फिलहाल रोहित शर्मा और विराट कोहली केवल वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए खेल रहे हैं और टेस्ट क्रिकेट से उनकी विदाई अब भी कई सवाल छोड़ जाती है। क्या यह पूरी तरह उनका निजी फैसला था, या परिस्थितियों ने उन्हें इस मोड़ तक पहुंचाया? इसका जवाब शायद भविष्य में खुद ‘रो-को’ ही देंगे। तब तक, रॉबिन उथप्पा के बयान ने भारतीय क्रिकेट में एक नई और दिलचस्प बहस को जरूर जन्म दे दिया है।

यह भी पढ़ें:– भिवानी में बस में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर