मलेशिया को 27 पर ढेर कर भारतीय महिलाएं 142 रन से जीती

Indian, Women, Won, Match,  142 Runs, Sports

कुआलालम्पुर (एजेंसी)।

ओपनर मिताली राज की 97 रनों की नाबाद पारी की बदौलत भारत ने मलेशिया को रविवार को 142 रनों से रौंद कर महिला एशिया कप ट््वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने अभियान की शानदार शरुआत की। भारत ने तीन विकेट पर 169 रन बनाने के बाद मलेशिया को 13.4 ओवर में मात्र 27 रन ढेर कर दिया। पूर्व कप्तान मिताली को 69 गेंदों पर 13 चौकों और एक छक्के की मदद से बनी उनकी नाबाद 97 रन की पारी के लिए प्लेयर आॅफ द् मैच का पुरस्कार दिया गया। भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने अपना पहला विकेट मात्र आठ रन के स्कोर पर ही खो दिया लेकिन मिताली ने पूरे 20 ओवर डटे रहकर मैच विजयी पारी खेली। स्मृति मंधाना केवल दो रन बनाकर ऐना हमिजाह हाशिम की गेंद पर बोल्ड हो गई।

पूजा वस्त्रकर ज्यादा देर तक मिताली का साथ नहीं दे पाई और 13 गेंदों में तीन चौकों की मदद 16 रन बनाकर कैच आउट हो गई। भारत का दूसरा विकेट 35 के स्कोर पर गिरा। मिताली ने फिर कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए 86 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। हरमनप्रीत ने 23 गेंदों में चार चौकों की मदद से 32 रन बनाए और उनका विकेट 121 के स्कोर पर गिरा। दूसरे छोर से मिताली अपने अंदाज में बल्लेबाजी करती रहीं और उन्होंने 13 शानदार चौके और एक छक्का लगाया। मिताली ने ट््वेंटी-20 का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया लेकिन वह अपने पहले ट््वेंटी-20 शतक से मामूली अंतर से दूर रह गई। मिताली ने इसके साथ ही अपने 73वें ट््वेंटी-20 मैच में जाकर 2000 रन भी पूरे कर लिए।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।