मरकर भी इन्सानियत के काम आए ‘इन्सां’

humanity sachkahoon

ईश्वर सिंह इन्सां की पार्थिव देह मेडिकल रिसर्च हेतु दान

महम (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी न सिर्फ जीते जी बल्कि इस जहां से रूखस्त होने के बाद भी इन्सानियत (Humanity) के काम आते हैं। इसी क्रम में रोहतक जिले के महम खंड के गांव अजायब निवासी ईश्वर सिंह इन्सां की पार्थिव देह मेडिकल रिसर्च हेतु एम.एम. इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस मुलाना (अंबाला) को दान की गई।

जानकारी के अनुसार ईश्वर सिंह इन्सां 16 फरवरी बुधवार को अपनी स्वांसों रूपी पूंजी पूर्ण कर कुल मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजे। उन्होंने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए जीते जी ही मरणोपरांत शरीरदान का प्रण किया हुआ था।

परिजनों ने सचखंडवासी ईश्वर सिंह इन्सां की पार्थिव देह को मेडिकल रिसर्च हेतु दान करने का निर्णय लिया। इस मौके पर स्थानीय साध-संगत ने सचखंडवासी ईश्वर सिंह इन्सां को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके बेटे राजेश इन्सां ने बताया कि उनके पिता मानवता भलाई कार्यों (Humanity) और राम नाम के सुमिरन में तल्लीन रहते थे। तत्पश्चात उनकी पार्थिव देह को एंबुलेस में एम.एम. इन्सीट्टयूट ऑफ मेडिकल सांईस मुलाना (अंबाला) रवाना किया।

इस मौके पर साध-संगत ने ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, ईश्वर इन्सां तेरा नाम रहेगा’ के नारों से आसमां गूंजायमान कर दिया। सचखंडवासी ईश्वर सिंह इन्सां (Humanity) अपने पीछे दो बेटों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। इस मौके पर परिजनों, रिश्तेदारों और ग्रामीणों के अलावा ब्लॉक भंगीदास सुरेन्द्र इन्सां, रामदास महम, राजेश महम, हरीश, राजल, मुकेश, दीपक, मांगेराम, रामनिवास इन्सां एवं रोहतक जिले की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सदस्य मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।