क्या कांग्रेस कर्नाटक में बजरंग दल को बैन करने जा रही है?

Congress sachkahoon

शिवकुमार ने अपनी प्रतिज्ञा को याद किया , सोनिया को दिया धन्यवाद

बेंगलुरू (एजेंसी)। कर्नाटक प्रदेश Congress अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने शनिवार को अपनी मुख्यमंत्री पद की महत्वाकांक्षा को पूरा करने का दावा किया और 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का मार्ग प्रशस्त करने के लिए श्रीमती सोनिया गांधी समेत पार्टी के शीर्ष नेताओं के सामने ली गई प्रतिज्ञा को याद किया। शिवकुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने शुरूआत में ही कहा था। मैंने श्रीमती सोनिया गांधी, हुल गांधी, सुश्री प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को आश्वासन दिया था कि मैं कर्नाटक को उनके पाले में पहुंचा का दम दूंगा। उधर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने बजरंग दल को बैन करने की बात कही है। कर्नाटक की जनता को नफरत नहीं पसंद, ऐसे में उसने बीजेपी को नकार दिया। बजरंग बली का आशीर्वाद हमें मिला है, हम चुनाव जीते हैं, तो बजरंग दल बैन ही होगा।

जेल में अपने समय को याद करते हुए आंसुओं से सराबोर शिवकुमार ने आगे कहा, ‘मैं श्रीमती सोनिया गांधी का जेल में मुझसे मिलने के लिए आना नहीं भूल सकता, जब भाजपा के इन सभी लोगों ने मुझे जेल में डाल दिया। उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया और बूथ से लेकर राज्य स्तर तक के सभी पार्टी नेताओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने कांग्रेस में विश्वास जताने के लिए प्रदेश की जनता का आभार जताया। इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हार स्वीकार की और कहा, ‘हम अपने प्रधानमंत्री से लेकर सभी के बहुत सारे प्रयासों के बावजूद अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। कांग्रेस अपनी छाप छोड़ने में सफल रही है।

बोम्मई ने कहा कि सभी नतीजे आने के बाद पार्टी विस्तृत विश्लेषण करेगी तथा कमियों को दूर करने के साथ ही भविष्य में इसमें सुधार करेगी। उन्होंने कहा, ‘हम इस परिणाम को अपनी प्रगति में लेते हैं। हम आगे बढ़ेंगे तथा पार्टी को पुनर्गठित करेंगे और लोकसभा चुनाव में राज्य में अपनी प्रतिष्ठा फिर हासिल करेंगे। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि पार्टी कांग्रेस के पक्ष में आए फैसले का सम्मान करती है और उसे स्वीकार करती है। उन्होंने कहा, ‘हम एक रचनात्मक विपक्ष के रूप में अपने राज्य और अपने लोगों के लिए योगदान देंगे।

कांग्रेस नेताओं ने कर्नाटक चुनाव में भाजपा की हार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ निशाना साधा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कर्नाटक चुनाव परिणाम उनकी उम्मीदों के अनुरूप है, और यह खुद को सामने रखकर वोट मांगने वाले मोदी की हार है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद के आकांक्षी सिद्दारमैया ने कहा, ‘मैंने कहा था कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह या जेपी नड्डा को जितनी बार चाहें राज्य में आने दें, लेकिन इसका कर्नाटक के मतदाताओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि यहां की जनता भाजपा के भ्रष्टाचार, कुशासन और जनविरोधी नीतियों से तंग आ चुके हैं। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि यह तय है कि कांग्रेस जीत गई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हार गये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here