फिलिस्तीनियों के ठिकानों पर इजरायली सेना का हमला

Israeli Palestinian Conflict

तेल अवीव (एजेंसी)। इजरायल की सेना ने सीमा पर सैकड़ों फिलिस्तीनियों के विरोध के बाद गाजा पट्टी में फिलिस्तीन के ठिकानों पर हमले शुरू कर दिए हैं। इजरायल रक्षा बल ने यह जानकारी दी। इस बीच फिलीस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गत 21 अगस्त को गाजा पट्टी की सीमा पर उस समय झड़प के दौरान 40 से अधिक फिलिस्तीनी घायल हो गए थे, जब फिलिस्तीनियों ने यरूशलेम की अल-अक्सा मस्जिद पर हमले की 52वीं वर्षगांठ मनाने और इजरायल द्वारा फिलिस्तीनी क्षेत्रों पर कब्जे का विरोध करने के लिए एक रैली की थी। बुधवार को भी गाजा सीमा पर प्रदर्शन किए गए थे। मंत्रालय के मुताबिक इजरायली सैनिकों के साथ संघर्ष के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए एक फिलिस्तीनी किशोर की वीरवार को मौत हो गई थी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।