Cobra News: एक ही दवा से कई सांपों के जहर का इलाज संभव, इस इन्सान ने 200 से ज्यादा बार सांपों का जहर शरीर में उतारा

cobra news
Cobra News: एक ही दवा से कई सांपों के जहर का इलाज संभव, इस इन्सान ने 200 से ज्यादा बार सांपों का जहर शरीर में उतारा

Cobra News: अनु सैनी। अमेरिका के वाशिंगटन राज्य में रहने वाले टिम फ्राइड ने बीते दो दशकों में कुछ ऐसा कर दिखाया, जो विज्ञान और चिकित्सा दोनों के लिए एक मिसाल बन गया है। उन्होंने खुद को जानबूझकर सैकड़ों बार जहरीले सांपों का जहर इंजेक्ट किया, और अब उनके खून से वैज्ञानिकों ने एक ऐसी दवा विकसित की है, जो कई खतरनाक सांपों के जहर को बेअसर कर सकती है।

200 से ज्यादा बार सांपों का जहर शरीर में उतारा | Cobra News

टिम फ्राइड ने खुद को अब तक लगभग 200 बार जहरीले सांपों—जैसे कोबरा, मंबा, ताइपन और क्रेट—के जहर से इंजेक्ट किया है। वह ऐसा इसलिए करते रहे ताकि उनका शरीर धीरे-धीरे इन विषों के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर सके। शुरुआती दिनों में टिम एक ट्रक मैकेनिक थे, लेकिन सांपों के संपर्क में आने के चलते उन्होंने खुद को सुरक्षित रखने के लिए यह जोखिम भरा प्रयोग शुरू किया।

एक हादसे ने बदला नजरिया

दो कोबरा के डसने से पहुंचे कोमा में, लेकिन नहीं मानी हार एक बार दो कोबरा सांपों ने टिम को लगभग एक साथ काट लिया, जिससे वे कोमा में चले गए थे। इसके बावजूद उन्होंने अपना अभियान नहीं रोका। उनका उद्देश्य अब केवल अपनी सुरक्षा नहीं, बल्कि दुनिया भर के लोगों को सांपों के जहर से बचाने के लिए इलाज विकसित करना था।

ब्रॉडली न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडीज की खोज में टिम की भूमिका

बायोटेक कंपनी Sentivax के सीईओ डॉ. जैकब ग्लानविले और उनकी टीम ने जब ‘ब्रॉडली न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडीज’ (BNAbs) की खोज शुरू की, तो उन्हें टिम फ्राइड की कहानी पता चली। जैकब ने बताया कि टिम का शरीर ऐसी एंटीबॉडीज बना चुका था, जो अलग-अलग तरह के सांपों के जहर को निष्क्रिय करने की क्षमता रखती हैं।

अब तक कैसे बनती रही है एंटीवेनम

परंपरागत तौर पर एंटीवेनम बनाने के लिए सांप के जहर की थोड़ी मात्रा को घोड़े जैसे जानवरों में इंजेक्ट किया जाता था। इससे घोड़े का इम्यून सिस्टम प्रतिक्रिया देकर एंटीबॉडीज बनाता है, जिसे फिर इलाज में उपयोग किया जाता है। लेकिन यह प्रक्रिया सीमित प्रजातियों के जहर पर ही कारगर होती थी।

एक ही दवा से कई सांपों के जहर का इलाज संभव

टिम फ्राइड के खून से प्राप्त एंटीबॉडीज अब ऐसी दवा के विकास में मदद कर रही हैं, जो दुनिया भर के अलग-अलग प्रजातियों के सांपों के जहर पर असर दिखा सकती है। वैज्ञानिक इसे ‘यूनिवर्सल एंटीवेनम’ बनाने की दिशा में एक बड़ी सफलता मान रहे हैं।

नई एंटीबॉडीज में चौथे कंपोनेंट की जांच

रिसर्च टीम यह जानने की कोशिश कर रही है कि यदि इन एंटीबॉडीज में एक अतिरिक्त कंपोनेंट जोड़ा जाए, तो क्या यह ‘इलापिड’ प्रजाति के सभी सांपों के जहर से भी पूरी तरह सुरक्षा दे सकती है। इस शोध को ‘Cell’ जर्नल में प्रकाशित किया गया है और दो बेहद असरदार एंटीबॉडीज की पहचान भी की गई है, जो न्यूरोटॉक्सिन के प्रमुख प्रकारों को निष्क्रिय करने में सक्षम हैं।