इंडिया बुक आफ रिकॉर्ड में छाई सीएम सिटी की जागृति इन्सां

Jagriti Insan

11 साल बच्ची ने एक मिनट में अधिकतम बार अंग्रेजी वर्णमाला का पाठ कर बनाया रिकॉर्ड

  • डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को दिया सफलता श्रेय

करनाल (सच कहूँ/विजय शर्मा)। ‘‘सफलता एक दिन में नहीं मिलती, मगर ठान लो तो एक दिन जरूर मिलती है। यकीन हो तो कोई रास्ता निकलता है, हवा की ओट लेकर भी चिराग जलता है।’’ उक्त पंक्तियां सच कर दिखाई हैं सीएम सिटी जिला करनाल के रामनगर की निवासी जागृति इन्सां पुत्री दीपक अरोड़ा इन्सां ने। महज 11 साल की इस बच्ची ने
अपनी प्रतिभा के दम पर अपना नाम इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाया है। जिस पर बच्ची को मैडल व सम्मान पत्र से नवाजा गया है। डीपीएस में सातवीं कक्षा की शिक्षा ग्रहण कर रही जागृति इन्सां की इस उपलब्धि से जहां जिले का रोशन हुआ है वहीं बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है। पिता दीपक इन्सां व माता रितिका इन्सां ने कहा कि उनकी बेटी की इस उपलब्धि पर उन्हें बेहद खुशी है और यह सब पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की बदोलत संभव हो पाया है।

1 मिनट में 15 बार अंग्रेजी वर्णमाला का उच्चारण कर बनाया रिकॉर्ड

जागृति इन्सां ने एक मिनट में 15 बार ए-टू-जेड (अंग्रेजी वर्णमामला) का उच्चारण का ये रिकॉर्ड बनाया है।
जागृति इन्सां का कहना है कि ये सब पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्ररेणा से सफल हो पाया है। पूज्य गुरु जी हमेशा कहते हैं कि बेटियां बेटों से कम नहीं होती, वो चाहे तो हर मुश्किल से मुश्किल समस्या का सामना कर सफलता हासिल कर सकती है। बस मैंने भी ये ही किया। बार-बार प्रयास करने बाद आखिरकार जीत मिल ही गई और ये सब प्यारे ‘गुरु’ पापा के कारण संभव हो पाया है।

पक्षियों और पेड़ पौधों से है बेहद लगाव

आपको बता दें कि नन्ही जागृति इन्सां को शिक्षा के साथ-साथ पाक्षियों के लिए हर रोज छत पर दाना-पानी रखना, पर्यावरण बचाने के लिए पौधे लगाना, समाजिक बुराईयों पर पेंटिंग करना, मेहंदी डिजार्इंगिंग और अपनी जेब खर्ची से जरूरतमंदों की मद्द करना बेहद पसन्द है। छात्रा जागृति इन्सां का कहना है कि हमें बेजुबान पाक्षियों व पर्यावरण बचाने के लिए आगे आना चाहिये।

मुझे बेटी पर गर्व: दीपक इन्सां

पिता दीपक इन्सां ने अपनी बेटी जागृति की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुझे अपनी बेटी पर गर्व है। उन्होंने कहा कि अगर बेटियों को सही शिक्षा दी जाए तो देश की हर बेटी अपने अभिभावकों का सिर ऊंचा कर देती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।