19वीं सीनियर राज्य स्तरीय रोल बॉल चैम्पियनशिप में जयपुर की टीमें विजेता

Hanumangarh News
छात्र-छात्रा दोनों वर्गों में जयपुर की टीमें विजेता

छात्र-छात्रा दोनों वर्गों में चैंपियन | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन के नेशनल पब्लिक स्कूल में चल रही 19वीं सीनियर राजस्थान राज्य स्तरीय रोल बॉल चैम्पियनशिप छात्र-छात्रा का समापन रविवार को समारोह पूर्वक हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि अर्जुन अवार्डी जगसीर सिंह, आरएलपी जिलाध्यक्ष विजय सिंह बेनीवाल, सरपंच सुनील क्रांति, एनपीएस निदेशक अजय गर्ग, कोषाध्यक्ष राधेश्याम लखोटिया, प्रिंसिपल जसविन्द्र सोढ़ी थे। Hanumangarh News

कार्यक्रम की अध्यक्षता रॉल बॉल संघ के जिलाध्यक्ष कुलदीप पूनिया ने की। आयोजन समिति अध्यक्ष अजीत सिंह व सचिव मनीष कुमार ने बताया कि रविवार को छात्र व छात्रा वर्ग में फाइनल मैच हुए। दोनों वर्गों में जयपुर के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। छात्रा वर्ग में फाइनल मैच जयपुर व अजमेर के मध्य हुआ। इसमें जयपुर ने शानदार स्कोर बनाते हुए जीत का खिताब अपने नाम किया। छात्र वर्ग का फाइनल मैच जयपुर व जैसलमेर के मध्य हुआ। इसमें भी जयपुर की टीम विजेता रही। Hanumangarh News

अतिथियों ने विजेता टीमों के खिलाडिय़ों को मेडल पहनाकर व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। जिला रॉल बॉल संघ सचिव विनोद लेघा ने बताया कि विजेता टीमें चेन्नई में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी। आयोजन को सफल बनाने में विनोद कुमार, वीरेन्द्र पाल शर्मा, कोच देव मोदी, साहिल खन्ना का विशेष सहयोग रहा। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– हत्या वाली रात से पहले हुई थी पंचायत!