पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना से हाथ के कारीगरों को मिलेगा लाभ -बड़ौली

Kharkhoda News

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के 73 वे जन्मदिवस के अवसर रोहतक मार्ग पर स्थित अंबेडकर भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राई से विधायक मोहनलाल बड़ौली ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। Kharkhoda News

विधायक बड़ौली ने उपस्थित लोगों को विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर राजमिस्त्री, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, ताला बनाने वाले, अस्तकार, मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाले, लोहार, सुनार, पत्थर तोडऩे वाले, मोच/जूता बनाने वाले कारीगर, गुडिय़ा और खिलौना निर्माता, नाव निर्माता, फिशिंग नेट निर्माता, टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाला, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता का कार्य करने वाले कारीगरों के विकास के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की शुरूआत कीहै। जिसमें केन्द्र सरकार द्वारा 13 हजार करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे। Kharkhoda News

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत लाभार्थियों को 15 हजार रुपये का टूलकिट प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा। योजना के लाभार्थियों को 500 रुपये प्रतिदिन के स्टाइपेंड मिलेगा और साथ ही आधारभूत कौशल प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही उसे अपना स्व रोजगार शुरू करने के लिए बिना सिक्योरिटी 1 लाख रुपये कर्ज मिलेगा, जिसे 18 महीने में वापस करना होगा और आगे आप और ज्यादा पैसे ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि ये कारीगर देश को आत्मनिर्भर बनाने में अपना अहम योगदान दे सकते हैं बस इन्हें प्रोत्साहन देने की जरूरत है, जिसे आज प्रधानमंत्री ने पूरा किया है। Kharkhoda News

उन्होंने कहा कि आज का भारत हर दिशा में विकास के रास्ते पर बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है, जो हर भारतवासी के लिए गर्व की बात है। इस मौके पर भाजपा नेता प्रीतम खोखर, गुलशन ठेकेदार, चैयरमैन ब्लॉक समिति सितेंद्र रोहट, मीना नरवाल, प्रदीप सांगवान, रविन्द्र दिलावर, जिले सिंह सिंहमार, रामपाल मेहरा, सुनील, धर्म सिंह, अतर सिंह अहलावत, राम कुमार आदि व्यक्ति मौजूद रहे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– श्रमिक दिवस: विश्वकर्मा जयंती पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी सौगात