केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कारीगरों एवं शिल्पकारों को किया संबोधित

Ludhiana News
लुधियाना में कारीगरों और शिल्पकारों को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी।

कहा, विश्वकर्मा योजना भारत की सामूहिक प्रगति की दिशा में प्रधानमंत्री का एक और कदम

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। लुधियाना स्थित पीएयू में आयोजित प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना समारोह में शामिल होने के लिए आज केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी पहुंची। उन्हें डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक ने सम्मानित किया। केंद्रीय मंत्री लेखी ने यहां विश्वकर्मा योजना के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कारीगरों और शिल्पकारों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। यह पीएम मोदी का एक और सकारात्मक कदम है। Ludhiana News

लेखी ने कहा कि आज पंजाब में नेशनल हाईवे पर 6 प्रोजेक्ट चल रहे हैं। लोग बिना किसी दिक्कत परेशानी के कहीं भी आ जा सकते हैं। लुधियाना में जो काम 70 साल में नहीं हुए आज वह काम मोदी सरकार में हो रहे हैं।

लेखी ने कहा कि केंद्र की योजनाओं पर लीपा-पोती करके प्रदेश सरकार अपना टैग लगा रही है। मोदी सरकार की योजना का पूरा लाभ पंजाब सरकार ले रही है। किसी समय पंजाब की जीडीपी नंबर 1 पर थी, लेकिन आज 27वें नंबर पर पहुंच गई है। यदि कुछ समय और ये सरकार पंजाब में रही तो पंजाब के नंबरों में गिरावट और अधिक आएगी।

देश में आज तक मजदूरों को अनस्किल्ड ही समझा जाता था, लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी के आने के बाद मजदूरों को भी सम्मान मिला है। आज केंद्र सरकार के सहयोग से प्रत्येक सरकारी बैंक मजदूरों को कामयाब होने के लिए कर्ज दे रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने जी-20, बॉर्डर सुरक्षा, डिजिटल इंडिया, हर घर शौचालय आदि बड़े कार्यों को प्रमुखता से किया है। देश पहले सोने की चिड़िया था। प्रत्येक व्यक्ति के हाथों में हुनर था और पूरी दुनिया में भारत का सामान बिकता था। मोदी का सपना है कि फिर से देश को सोने की चिड़िया बनाया जाए। Ludhiana News

लेखी ने कहा कि 2014 से पहले जनता 100 करोड़ थी और 12 करोड़ से कम बैंकों में खाते थे। लेकिन अब मोदी के आने के बाद प्रत्येक परिवार में से कम से कम एक व्यक्ति का बैंक में खाता जरुर है। हर व्यक्ति का पैसा खाते में आता है। लोगों से धोखाधड़ी अब नहीं हो रही। आज बैंकों के सभी काम पारदर्शी तरीके से हो रहे हैं। यहां करवाए गए कार्यक्रम में प्रदेश भर से 700 से अधिक कारीगरों और शिल्पकारों ने भाग लिया। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– श्रमिक दिवस: विश्वकर्मा जयंती पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी सौगात