जागरूकता और सतर्कता की मिसाल: जाखल पुलिस ने लावारिस मवेशियों को सुरक्षित पहुँचाया उनके मालिकों तक

Jakhal News
Jakhal News: जाखल पुलिस ने लावारिस मवेशियों को सुरक्षित पहुँचाया उनके मालिकों तक

जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में फतेहाबाद पुलिस न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने में सतर्क है, बल्कि जनहित एवं पशुधन की सुरक्षा को लेकर भी पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। इसी क्रम में जाखल पुलिस ने एक सराहनीय पहल करते हुए लावारिस हालत में घूम रहे मवेशियों को उनके असली मालिकों जाखल निवासी गगनदीप और चमकौर तक सुरक्षित पहुँचाया।

जानकारी देते हुए थाना प्रभारी उपनि0 कुलदीप सिंह ने बताया कि 31 जुलाई 2025 की सुबह लगभग 6:30 बजे जाखल पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि गांव तलवाड़ा की ओर चार भैंसें और तीन कटड़ियाँ बिना किसी देखरेख के घूम रही हैं। पशुओं के साथ कोई व्यक्ति न होने और स्थिति संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें थाना परिसर के पास खुले स्थान पर निगरानी में रखा। Jakhal News

मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस टीम ने संबंधित जानकारी को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और स्थानीय वॉट्सऐप समूहों में साझा किया। इसके अतिरिक्त, नजदीकी गुरुद्वारे में मुनादी करवा कर भी लोगों को सूचित किया गया, ताकि जिन पशुपालकों के मवेशी लापता हों, वे उन्हें पहचानकर वापस प्राप्त कर सकें। Jakhal News

इस जागरूक और संवेदनशील प्रयास का सकारात्मक परिणाम यह रहा कि कुछ ही समय में दो अलग-अलग पशुपालक थाना जाखल पहुंचे और उन्होंने अपने-अपने मवेशियों की पहचान की। सभी मवेशियों को पूर्णतः सुरक्षित एवं स्वस्थ अवस्था में उनके मालिकों को सौंपा गया। अपने पशुओं को पाकर दोनों पशुपालकों ने राहत की सांस ली और फतेहाबाद के पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन तथा जाखल पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।

इस पहल से यह स्पष्ट होता है कि फतेहाबाद पुलिस न केवल मानव समाज की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि पशुधन और आमजन की संपत्ति के संरक्षण में भी पूरी निष्ठा और संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। यह प्रयास ग्रामीण समुदाय में पुलिस के प्रति विश्वास को और अधिक सुदृढ़ करता है। Jakhal News

यह भी पढ़ें:– पंजाब पुलिस ने किया अमृतसर में अवैध हथियार तस्करी का पर्दाफाश, पाकिस्तान से जुड़े मॉड्यूल का खुलासा