गांव रुपाणा गंजा में बेटी के जन्म पर किया जलवा पूजन

Jalwa Poojan Sachkahoon

नाथूसरी चोपटा (सच कहूँ न्यूज)। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को आगे बढ़ाते हुए खंड के गांव रुपाणा गंजा में बेटी के जन्म पर बेटों की तरह ही जलवा पूजन (Jalwa Poojan) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांव रुपाणा गंजा निवासी बृजलाल गहलोत के बेटे अनिल गहलोत को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। वहीं उनके दूसरे बेटे कमल गहलोत को पुत्री के रूप में लक्ष्मी प्राप्त हुई। जब जलवा पूजन रस्म अदा करने का समय आया तो बेटे को जन्म देने वाली मां किरण के साथ-साथ बेटी को जन्म देने वाली मां माया देवी ने भी जलवा पूजन की रस्म निभाई। घर में बेटे सुशांत और बेटी परी के जन्म पर कुआं पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर दादा बृजलाल गहलोत ने कहा कि वह बेटी को भी बेटों के समान तवज्जो देते हैं। इसी लिए पोत्र सुशांत के जन्म की खुशियों के साथ-साथ पोत्री परी के जन्म की खुशियां भी समान रूप से मनाई है। इसी के तहत दोनों बच्चों की कुआं पूजन की रसम का आयोजन किया गया है। इस मौके पर दंपति कमल गहलोत व माया देवी ने कहा कि उन्होंने कभी भी बेटा और बेटी में कोई फर्क नहीं समझा है उनके घर बेटी ने लक्ष्मी के रूप में जन्म लिया है और इस बिटिया की पढ़ाई लिखाई में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here