जयपुर(सच कहूं न्यूज)। मुहाना थाना इलाके में एक ज्वेलर के सूने मकान के कुंदे काटकर चोर लाखों रुपए का सामान ले गए। चोर घर में रखी तिजोरी तोड़कर 10 लाख रुपए कीमत के गहने ले गया। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल प्रेम सिंह ने बताया कि नारायण विहार जगन्नाथपुरा मुहाना निवासी धर्मराज सोनी के घर चोरी हुई है। उनकी शिवराज नगर मदरामपुरा में श्रीकृष्णा ज्वेलर्स के नाम से शॉप है। 30 मार्च को किसी काम से उन्हें भीलवाड़ा जाना था। दोपहर करीब 1 बजे दुकान बंद कर सोने-चांदी के गहनों को बैग लेकर घर आ गए। घर की तिजोरी में गहनों को रखकर पत्नी के साथ भीलवाड़ा चले गए। 31 मार्च की रात को बदमाशों ने चोरी के लिए मकान को निशाना बनाया। घर में लगे गेटों के कुंदों को काटकर बदमाश अंदर घुसे। अलमारी और तिजोरी को तोड़कर उसमें रखे करीब 10 लाख रुपए के गहने चोरी कर ले गए। अगले दिन सुबह पड़ोसियों ने ज्वेलर को घर में चोरी की सूचना दी। Jaipur News
बठिंडा जिले का ट्रेलर चालक पोस्त सहित गिरफ्तार















