बठिंडा जिले का ट्रेलर चालक पोस्त सहित गिरफ्तार

Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। भिरानी थाना पुलिस ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर की जा रही नाकाबंदी के दौरान पड़ोसी राज्य पंजाब के बठिंडा जिला निवासी ट्रेलर चालक को पोस्त सहित गिरफ्तार किया। मौके से ट्रेलर जब्त कर चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। जानकारी के अनुसार भिरानी थाना प्रभारी विक्रम चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम शुक्रवार देर रात्रि को भादरा से हिसार रोड पर रोही डाबड़ी में नाका पॉइंट पर नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की जांच कर रही थी। नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने ट्रेलर नम्बर आरजे 31 जीबी 0643 को रुकवाकर तलाशी ली तो 150 ग्राम चूरा पोस्त मिला। पुलिस ने पोस्त बरामद कर चालक बूटासिंह (36) पुत्र रामसिंह निवासी आदमपुरा पीएस भगताभाई जिला बठिंडा पंजाब को गिरफ्तार कर लिया। ट्रेलर जब्त कर मुकदमा दर्ज किया। मुकदमे में आगामी अनुसंधान गोगामेड़ी थाना प्रभारी एसआई अजय गिरधर कर रहे हैं। Hanumangarh News

पोस्त से भरा कट्टा छोडक़र भागा अज्ञात शख्स

हनुमानगढ़। एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर पोस्त से भरा कट्टा छोडक़र भाग गया। मामला पल्लू थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में पल्लू पुलिस थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार पल्लू थाना प्रभारी एसआई बिशन सहाय के नेतृत्व में पुलिस टीम शुक्रवार देर रात्रि को गश्त कर रही थी। गश्त करते हुए पुलिस टीम पल्लू-सरदारशहर मेगा हाइवे रोड पर स्थित मामा भानजा होटल के पास पहुंची तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर अपने हाथ में पकड़ा कट्टा छोडक़र भागने लगा। पुलिस कर्मियों के पीछा करने के बावजूद उक्त व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने कट्टे की तलाशी ली तो उसमें पोस्त भरा हुआ था। पुलिस ने मौके से कुल 18 किलोग्राम पोस्त बरामद कर फरार हुए अज्ञात शख्स के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। जांच खुइयां थाना प्रभारी एसआई राजपाल सिंह कर रहे हैं।

ट्रेलर चालक के कब्जे से अफीम बरामद

हनुमानगढ़। जिले की गोगामेड़ी थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान ट्रेलर चालक के कब्जे से अफीम बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमे की जांच भादरा पुलिस को सौंपी गई है। जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गोगामेड़ी थाना प्रभारी एसआई अजय गिरधर के नेतृत्व में पुलिस टीम की ओर से शुक्रवार देर शाम को नोहर से भादरा रोड स्थित चक पांच जीजीएम बस अड्डा पर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने एक ट्रेलर को रुकवाकर चालक की तलाशी ली तो उसके पास 40 ग्राम अफीम मिली। पुलिस ने अफीम बरामद कर चालक रामनिवास (35) पुत्र रामेश्वर लाल जाट निवासी देवबंद पीएस तीतराम जिला कैथल हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। ट्रेलर जब्त कर मुकदमा दर्ज किया। मुकदमे की जांच भादरा थाना प्रभारी हनुमाना राम बिश्नोई कर रहे हैं।

Indian Railways: रेलवे यात्रियों को परेशान कर सकती ये खबर!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here