एसडीएम ने किया गोदाम का निरीक्षण, 10 हजार कट्टो का स्टॉक मिला अनकवर्ड, भरवाए सैंपल

Kaithal News
Kaithal News एसडीएम ने किया गोदाम का निरीक्षण, 10 हजार कट्टो का स्टॉक मिला अनकवर्ड, भरवाए सैंपल

कैथल (सच कहूँ न्यूज)। एसडीएम कैथल अजय कुमार ने मंगलवार देर रात जींद रोड स्थित हैफेड के गोदाम में निरीक्षण किया और बारिश के बाद गेहूं के सैंपल भरवाए।
एसडीएम कैथल अजय कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बारिश में हैफेड के गोदाम में रखे गेहूं के स्टॉक के कुछ चट्टों को खुला छोड़ा गया है। इसी सूचना पर मार्केट कमेटी कैथल व खाद्य आपूर्ती विभाग के कर्मचारियों की टीम लेकर वे हैफेड गोदाम में पहुंचें हैं। जहां करीब दस हजार कट्टों के स्टॉक को बारिश के बाद अनकवर्ड पाया गया है। इन चट्टों में से सैंपल लिए जा रहे हैं। उनकी नमी की जांच की जाएगी। नियमानुसार नमी मिली तो ठीक है। यदि नमी की मात्रा मानकों से अधिक पाई गई तो एजेंसी को कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा। फिल्हाल सैंपल लिए जा रहे हैं। इस अवसर पर फूड इंस्पेकटर सोमनाथ सहित मार्केटिंग बोर्ड के कर्मचारी भी मौजूद थे।

पहले भी करोड़ों रुपए का गेहूं हो चुका खराब

दो साल पहले गोदामों में गेहूं खराब होने का मामला सामने आ चुका है। करीब 22 करोड़ 70 लाख रुपये का गेहूं खराब हुआ था। इस मामले को लेकर सरकार की तरफ से जांच कमेटी भी गठित की गई थी। गेहूं के खराब होने का कारण लंबे समय तक भंडारण और समय पर उठान न होना बताया है। इसके साथ-साथ पिछले साल भी हैफेड के गोदामों में किए गए स्टाक में गेहूं पर पानी डालने का मामला सामने आया था। इस मामले में भी जांच कमेटी गठित की गई थी।