डुन्डूखेड़ा पंचायत से कलस्यान खाप ने किया किनारा

Kairana News
Kairana News: डुन्डूखेड़ा पंचायत से कलस्यान खाप ने किया किनारा

कलस्यान खाप की प्रेस वार्ता में पंचायत के बहिष्कार की घोषणा | Kairana News

  • राजनीतिक स्वार्थ के उद्देश्य की पूर्ति व शक्ति प्रदर्शन के लिए पंचायत आयोजित करने का आरोप

कैराना (सच कहूँ/संदीप इन्सां)। Kairana News: डुन्डूखेड़ा के कलस्यान गर्ल्स इण्टर कॉलिज में आगामी छह अगस्त को होने जा रही पंचायत से कलस्यान खाप ने किनारा कर लिया है। कलस्यान चौपाल पर प्रेसवार्ता आयोजित करके पंचायत के बहिष्कार की घोषणा की गई है। प्रेसवार्ता में पंचायत को राजनीतिक स्वार्थ के उद्देश्य की पूर्ति तथा शक्ति प्रदर्शन हेतु किये जाने का आरोप लगाया गया है। Kairana News

शनिवार को कस्बे के मुख्य मार्ग पर शामली बस स्टैंड के निकट स्थित कलस्यान चौपाल पर एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी 06 अगस्त को कांधला क्षेत्र के गांव डुन्डूखेड़ा के कलस्यान गर्ल्स इण्टर कॉलिज में आयोजित होने जा रही पंचायत के बारे में बात की गई। प्रेसवार्ता में कलस्यान खाप के मुखिया रामपाल चौधरी की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया कि समाज के लोगो के साथ बैठक करके आगामी छह अगस्त को गांव डुन्डूखेड़ा में होने वाली पंचायत से अलग रहने का निर्णय लिया गया है। यह एक राजनीतिक बैठक है, जिसका समाज से कोई सरोकार नही है। यह निजी स्वार्थ और ताकत का प्रदर्शन है।

इस पंचायत से 84 खाप का कोई सम्बन्ध नही है। 84 खाप के स्वाभिमान को कोई खतरा नही है। खाप अपने सामाजिक मूल्यों एवं राजनीतिक हितों की रक्षा करने में सक्षम है। खाप को राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित इस तरह की पंचायत की कोई आवश्यकता नही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित रामपाल चौधरी के पुत्र अनुज चौहान ने कहा कि कुछ लोग अपने राजनीतिक स्वार्थों के उद्देश्य की पूर्ति एवं शक्ति प्रदर्शन के लिए पंचायत कर रहे है, जिसे कलस्यान खाप के स्वाभिमान की पंचायत का नाम देकर प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दूसरे जिलों में फोन करके लोगो को पंचायत में आने को कहा जा रहा है। ऐसे में यह 84 खाप की पंचायत कैसे हो सकती है। Kairana News

वहीं, रामपाल चौधरी के पारिवारिक भतीजे अनिल चौहान ने भी पंचायत को एक राजनीतिक सभा करार दिया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग स्तरहीन बयानबाजी कर रहे है, जिसका वह जवाब देना मुनासिब नही समझते। खाप अपने सिद्धांतों पर कायम है। खाप के स्वाभिमान को किसी भी प्रकार का खतरा नही है। यह पंचायत कुछ लोगो द्वारा अपने राजनीतिक भविष्य को ध्यान में रखकर की जा रही है। हालांकि कलस्यान खाप के मुखिया रामपाल चौधरी प्रेसवार्ता में मौजूद नही रहे। बताया जा रहा है कि क्षेत्र से बाहर होने के कारण वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में नही आ सके। प्रेसवार्ता में जिला पंचायत अध्यक्षा मधु गुर्जर, उनके प्रतिनिधि रवि चौहान, रविन्द्र प्रधान, अरविंद मास्टर आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– गांव लुदेसर में शहीदों की वीरांगनाओं और पूर्व फौजियों की सहायता के लिए सेना की 7वीं लाईट कैवेलरी यूनिट ने लगाया समाधान शिविर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here