बिजनौर में मामूली बात पर कांवडिया घायल

Kairana News
Kairana News: अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोप, मुकदमा दर्ज

बिजनौर (एजेंसी)

उत्तर प्रदेश में बिजनौर कोतवाली देहात क्षेत्र में ढ़ाबे पर चाय के स्टाल पर मोबाइल छुटने को लेकर हुई कहासुनी के दौरान कांच लगने से एक कांवडिया घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुलंदशहर से कुछ कांवडिये गंगाजल लेने बस से हरिद्वार जा रहे थे। मंगलवार देर रात वे बिजनौर कोतवाली क्षेत्र में नजीबाद मार्ग पर स्थित एक ढ़ाबे पर रुके और खान-पान का सामान खरीदने लगे। इस दौरान विपिन नामक कांवडिये का मोबाइल चाय के स्टाल पर छूट गया।

विपिन ने चाय स्टाल पर काम करने वाले सलमान से मोबाइल के बारे में पूछा। इस बीच दोनों के बीच कहासुनी हो गई। आपसी खिंचतान में विपिन कांच लगने से घायल हो गया । तलाशी के दौरान मोबाइल स्टाल पर अखबार के नीचे ही मिल गया। उन्होंने बताया कि घायल कांवडिये विपिन का उपचार कराने के बाद उसे रात करीब दो बजे हरिद्वार के लिए रवाना करा दिया। इस सिलसिले में मामला दर्ज कर आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।