भारत की अंडर-19 टीम से दुबई में दिखाएगा अपने जौहर
सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। जिले के उभरते क्रिकेट सितारे कनिष्क चौहान (Kanishk Chauhan) ने एशिया कप की अंडर-19 भारतीय टीम में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है। सरसा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. वेद बैनीवाल ने इसे सरसा खेल जगत की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि जिले का कोई खिलाड़ी पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने जा रहा है। Sirsa News
सफलता में शाह सतनाम जी क्रिकेट एकेडमी का उत्कृष्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और अनुशासित प्रशिक्षण की अहम भूमिका: डॉ. वेद बैनीवाल
बुधवार को शाह सतनाम जी क्रिकेट स्टेडियम में सरसा क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यह पल सरसा के लिए अत्यंत गर्व और उत्साह का है। डॉ. बैनीवाल ने बताया कि कनिष्क इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुका है और अब अंडर-19 एशिया कप में खेलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि 12 दिसंबर से एशिया कप की शुरूआत होगी, जबकि 14 दिसंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। उन्होंने कहा कि सरसा का खिलाड़ी इस बड़े टूर्नामेंट में उतर रहा है, यह जिले के क्रिकेट इतिहास का स्वर्णिम अध्याय साबित होगा। उन्होंने हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अनिरुद्ध चौधरी का धन्यवाद करते हुए कहा कि एचसीए में टैलेंट को प्राथमिकता दी जाती है। Sirsa News
डॉ. बैनीवाल ने कहा कि अनिरुद्ध चौधरी ने कनिष्क का मनोबल बढ़ाते हुए कहा था कि अगर परफॉर्मेंस अच्छा होगा, तो आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता और आज वही सच साबित हो रहा है। उन्होंने आगे बताया कि एसोसिएशन अब जिले में खेल प्रतिभा को और बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल की तैयारी कर रही है। फरवरी-मार्च में अंडर-14 के 40 खिलाड़ियों को चयनित कर 10 दिनों का कैंप लगाया जाएगा, जिसमें बाहरी विशेषज्ञ सलेक्टर बच्चों का चयन करेंगे। डॉ. बैनीवाल ने कहा कि कनिष्क की सफलता में शाह सतनाम जी क्रिकेट एकेडमी का उत्कृष्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और अनुशासित प्रशिक्षण अहम भूमिका निभाता है।
कनिष्क हर फॉर्मेट में टीम का मैच-विनर: कोच | Sirsa News
कनिष्क चौहान को बधाई देते हुए कोच जसकरण सिंह ने कहा कि कनिष्क इंग्लैंड खेलने गया था, तभी अनुमान लग लिया था कि यह युवा खिलाड़ी आगे बड़ी उपलब्धियां हासिल करेगा। आज वह अनुमान सच हो रहा है और कनिष्क एक और बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में देश का प्रतिनिधित्व करने जा रहा है। जसकरण सिंह ने कहा कि एशिया कप देश के लिए बेहद अहम टूर्नामेंट है। इसके बाद टीम का मुकाबला साऊथ अफ्रीका के खिलाफ होना है और फिर वर्ल्ड कप जैसे महा-टूर्नामेंट की तैयारी है।
इस क्रम में कनिष्क का टीम में शामिल होना सरसा और हरियाणा के लिए गर्व की बात है। कनिष्क की सबसे बड़ी खूबी यह रही कि जिस भी मैच में उसे मौका मिला, उसने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया। जसकरण ने शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान की कठोर और व्यवस्थित प्रशिक्षण व्यवस्था का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि यहां खिलाड़ियों के लिए दो सत्रों का नियमित शेड्यूल चलता है। सुबह फिटनेस और शाम को खेल कौशल पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
चयन मेरे लिए बड़ा मौका, गुरुजी के टिप्स और कोचिंग से मिला फायदा: चौहान
ऑलराउंडर कनिष्क चौहान ने कहा कि टीम में शामिल होना उनके लिए गर्व और खुशी का बड़ा पल है। उन्होंने कहा कि यह उनके करियर की अहम ऑपरच्यूनिटी है और वे देश के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने पर पूर्ण रूप से फोकस किए हुए हैं। कनिष्क चौहान ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले वह शाह सतनाम जी क्रिकेट स्टेडियम में डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से मिला था, जहां उन्हें बॉलिंग के महत्वपूर्ण टिप्स मिले। इन टिप्स से उनकी गेंदबाजी में काफी सुधार हुआ और इसका फायदा उन्हें अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों में मिला। पाकिस्तान के खिलाफ मैच पर प्रतिक्रिया देते हुए कनिष्क ने कहा कि खिलाड़ी कभी यह नहीं सोचते कि मुकाबला किस टीम के खिलाफ है। खिलाड़ी का लक्ष्य सिर्फ अच्छा खेल दिखाना और टीम को जीत दिलाना होता है। उनके अनुसार पाकिस्तान के साथ होने वाला मैच भी उनके लिए एक सामान्य मैच की तरह ही होगा।
अपनी यात्रा के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि सबसे पहले इंग्लैंड में खेलने का मौका मिला, जहां अच्छा प्रदर्शन करने पर उनका चयन ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हुआ। इसके बाद चैलेंजर ट्रॉफी और अफगानिस्तान के साथ हुई ट्राई सीरीज में शानदार प्रदर्शन के आधार पर उन्हें एशिया कप टीम में जगह मिली। कनिष्क ने सरसा क्रिकेट एसोसिएशन और शाह सतनाम जी क्रिकेट एकेडमी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 11 साल पहले जब वे पहली बार शाह सतनाम जी क्रिकेट स्टेडियम आए थे तो अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं देखकर उन्होंने क्रिकेट को करियर बनाने का फैसला किया। यहां फिटनेस से लेकर आधुनिक क्रिकेट सुविधाओं तक हर व्यवस्था उपलब्ध है, जिससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने में कोई कठिनाई नहीं हुई। अंत में कनिष्क ने कहा कि उनका सपना सीनियर इंडिया टीम में खेलकर देश का नाम रोशन करना है। Sirsa News















