कप्तान मीनू बैनीवाल ने ऐलनाबाद हल्के के युवाओं की करदी मौज, गांव-गांव में तैयार हुई डिजीटल लाईब्रेरी

Sirsa News

आज गांव लुदेसर में लाईब्रेरी का कप्तान मीनू बैनीवाल ने किया उद्घाटन, नशे से दूर रहने का दिया संदेश

सिरसा (सच कहूँ/भगत सिंह)। जिले के गांव लुदेसर (Ludesar) स्थित राजकीय हाई स्कूल में लाईब्रेरी का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने रिबन काटते हुए कहा कि आज के समय शिक्षा बहुत जरूरी है। युवा वर्ग शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। नौकरी की तैयारी करने के लिए लाईब्रेरी से युवाओं को काफी फायदा मिलेगा।

गांव में पहुंचने पर किया गर्मजोशी स्वागत | (Sirsa News)

इससे पहले गांव की श्रीकृष्ण प्राणामी गोशाला में पहुंचने पर ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। ग्रामीणों ने फूलों की बरसात करते हुए गोशाला परिसर में लेकर आए। यहां पर कप्तान मीनू बैनीवाल ने ग्रामीणों की सभी डिमांड का पूरा करने का वायदा किया।

उन्होंने गोशाला में जल्द बायोगैस प्लांट लगाने का आश्वासन दिया। इसी के साथ गांव में गलियों, खेतों में खालों का निर्माण, स्टेडियम में वालीबाल का मैदान बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गांव में जो भी विकास कार्य हैं। उन्हें पूरा करवाने का कार्य किया जाएगा।

इस अवसर पर जिला पार्षद नंदलाल बैनीवाल, पंचायत समिति के चेयरमैन सूरजभान बूमरा, उपचेयरमैन मांगेराम पूनिया, गोशाला के प्रधान शंकरलाल, रणजीत सिंह बाना, बलराम कासनिया, रणवीर बैनीवाल, देशबंधु बैनीवाल, सुभाष बैनीवाल, राय सिंह बांदर, होशियार गाट, अमर सिंह सिहाग, जयभगवान व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

गांव माधोसिघाना में पशु अस्पताल में करीब 20 लाख के कार्य शुरू | (Sirsa News)

समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल (Kaptan Meenu Beniwal) ने गांव माधोसिंघाना में पशु अस्पताल के अंदर 20 लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्य शुरू करवाए हैं। उन्होंने अस्पताल में शैड व इंटरलॉक लगाने का कार्य शुरू करवा दिया। इसी के साथ गांव ढूकड़ा व गुडियाखेड़ा में करीब 30 एकड़ में खाल का निर्माण शुरू करवाया।

यह भी पढ़ें:– रेलगाड़ी से कटकर युवक की दर्दनाक मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here