खन्ना पुलिस द्वारा हथियार सप्लाई करने वाले अंतराज्जीय गिरोह 5 मैंबर दबोचे

Ludhiana News
लुधियाना। पकड़े गए हथियार सप्लायर आरोपी पुलिस पार्टी के साथ।

5 पिस्तौल, 10 मैगजीन और लूटी हुई 1 कार भी बरामद | Ludhiana News

लुधियाना/खन्ना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। समाज विरोधी शरारती तत्वों के खिलाफ चलाई मुहिम के तहत खन्ना पुलिस (Khanna Police) ने अवैध हथियार सप्लाई करने वाले मध्य प्रदेश के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। यह सप्लायर घर में ही अवैध हथियार बनाता था। इसके चार लुटेरे साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जो अवैध हथियारों के बल पर कई राज्यों में लूटपाट की बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इनके कब्जे से 5 पिस्तौल, 10 मैगजीन और लूट की एक कार बरामद हुई। Ludhiana News

पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुरेश कुमार निवासी जैदपुरा थाना लक्ष्मणगढ़ जिला सीकर राजस्थान, गौतम शर्मा गोरू निवासी इस्लामगंज जालंधर, राजिंदर मीना निवासी भावका गुड्डा जिला भीलवाड़ा राजस्थान, सरदार गुज्जर निवासी बीचेन जिला जयपुर राजस्थान और तकदीर सिंह निवासी सिंघनूर थाना गोआवां जिला खरगोन मध्य प्रदेश के तौर पर हुई। Ludhiana News

एसएसपी अमनीत कौंडल ने इस पूरे आॅपरेशन की जानकारी देते हुए बताया कि एसपी (आई) डॉ. प्रज्ञा जैन और सीआईए स्टाफ इंचार्ज अमनदीप सिंह की अगुवाई में मोबाइल नाकाबंदी के दौरान पुलिस पार्टी अमलोह चौक के पास मौजूद थी। इसी दौरान सूचना मिली कि गौतम शर्मा उर्फ गोरू, राजिंदर मीना, सुरेश कुमार और सरदार गुज्जर पंजाब और कई अन्य राज्यों में हथियारों के बल पर लूटपाट की वारदातें करते हैं। ये चारों लूटी गई राजस्थान नंबर की इटिओज कार में राजस्थान से जालंधर आ रहे हैं। जिनके पास अवैध हथियार भी हैं। इन्होंने पंजाब में कोई बड़ी वारदात को अंजाम देना है। सीआईए स्टाफ की टीम ने फोकल पॉइंट के पास सर्विस रोड पर नाकाबंदी करके कार सवार चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

सुरेश से 1 मैगजीन और 32 बोर का पिस्तौल, गौतम से 1 देसी पिस्तौल और 1 मैगजीन, सरदार गुज्जर से 1 लोहे की किरच बरामद हुई। आरोपी जिस कार में सवार थे वो भी लूट की निकली। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि चारों मध्य प्रदेश के रहने वाले तकदीर सिंह, निवासी गांव सिंघनूर (एमपी) से अवैध हथियार खरीदते हैं। Ludhiana News

खन्ना पुलिस ने एमपी में रेड कर तकदीर को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से 4 पिस्तौल 32 बोर और 8 मैगजीन मिले। एसएसपी ने आगे बताया कि पकड़े गए पांचों आरोपियों की उम्र 22 से 34 साल के बीच है। सुरेश के खिलाफ राजस्थान के थाना लक्ष्मणगढ़ में चोरी का केस दर्ज है। गौतम शर्मा के खिलाफ जालंधर के थाना डिवीजन नंबर 2 में धोखाधड़ी और जुआ एक्ट में केस दर्ज है। तकदीर सिंह के खिलाफ मध्य प्रदेश के थाना गोआवां में आर्म्स एक्ट के 2 केस दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें:– बडौत पुलिस की पशु तस्करों के साथ मुठभेड़, पैर में गोली लगने से दो पशु तस्कर घायल