बडौत पुलिस की पशु तस्करों के साथ मुठभेड़, पैर में गोली लगने से दो पशु तस्कर घायल

Baraut News
बडौत पुलिस की पिस्टल छीनकर भागे पशु तस्करों के साथ हुई बावली के जंगल मे मुठभेड़ में दोनो तस्कर घायल हो गए।

दोनों तस्कर अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य, दो आरोपी चल रहे वांछित

  • बागपत शामली मुजफ्फरनगर, लोनी, मेरठ, हरियाणा और राजस्थान में देते थे चोरी की घटनाओं को अंजाम

बड़ौत (सच कहूँ न्यूज)। पशु बरामदगी को लेकर दो पशु तस्करों को हिरासत में लेकर जा रही थी। बडौत पुलिस (Baraut Police) की पिस्टल छीनकर भागे पशु तस्करों के साथ हुई बावली के जंगल मे मुठभेड़ में दोनो तस्कर घायल हो गए। पुलिस घायल तस्करों को अस्पताल में भर्ती कर उनके खिलाफ कार्यवाही में जुट गई है। बडौत नगर के सीओ दफ्तर के सामने गत 25 जून की रात्रि में पशु तस्करों ने दो भैंस की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। यह सारी घटना सीसी टीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गयी थी। Baraut News

बडौत पुलिस उसी दिन से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना का खुलासा करने का प्रयास कर रही थी जिसमे उन्होंने बुधवार को 2 शातिर भैंस चोरों शादाब व इंतजार को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस आज उन्हें चोरी की हुई भैंस की बरामदगी के लिए लेकर जा रही थे वही बावली के जंगलों के पास रास्ते में तस्करों द्वारा पुलिस अभिरक्षा से पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास करते हुए पुलिस पर फायर किया गया। पुलिस ने आवश्यक बल का प्रयोग कर दोनों अभियुक्तों पैरों में गोली मारकर उन्हें घायलावस्था में गिरफ्तार किया। Baraut News

इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक मनीष मिश्रा ने बताया कि दोनो आरोपी शादाब और इंतजार दोनों पशु तस्कर अन्तर्राजीय गिरोह के सदस्य है और इनके ऊपर अनेको मुकदमे दर्ज है जिसमे से पुलिस ने 8 घटनाओं का खुलासा किया है।इनके दो साथी और है जो वांछित चल रहे है पुलिस जल्द ही उन्हें तलाश कर गिरफ्तार कर लेगी। दोनो आरोपी मुज्जफरनगर के है और बागपत, शामली, मुज्जफरनगर, मेरठ, हरियाणा, लोनी और राजस्थान आदि स्थानों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे। इनके पास से पशु चोरी करने वाली गाड़ी बरामद हुई है। Baraut News

यह भी पढ़ें:– स्वास्थ्य विभाग ने एकीकृत निक्षय दिवसों में खोजे 213 नये टीबी मरीज