सरकार जल्द कैंसर मरीजों के लिए चलाएगी मोबाइल वैन: मुख्यमंत्री

Bhagwant Mann
होमी भाभा कैंसर अस्पताल-रिसर्च सेंटर और टाटा मेमोरियल सेंटर से एमओयू साइन और आईपीडी सेवाओं का उद्घाटन करते सीएम भगवंत मान।

मुख्यमंत्री द्वारा होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में आईपीडी सेवाओं का प्रारंभ

  • ‘हेल्थ चेक ऑन व्हील्स’ योजना स्वस्थ और प्रगतिशील पंजाब के लिए मददगार साबित होगी
  • पंजाब से प्रभावी कैंसर उपचार और जागरुकता के लिए टी.एम.सी. के साथ तीन समझौतों पर किए हस्ताक्षर

चंडीगढ़/मोहाली (सच कहूँ/एम.के. शायना)। मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही राज्य भर के गाँवों में कैंसर मरीजों की बीमारी की प्राथमिक स्टेज पर ही पहचान करने के लिए मोबाइल वैनें शुरू करेगी। यहां होमी भाबा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में आईपीडी सेवाओं का उद्घाटन करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि कैंसर का इलाज करना और घातक बीमारी से प्रभावी ढंग से निपटना समय की प्रमुख जरुरत है।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि ये वाहन कैंसर का शीघ्र पता लगाने में मदद करेंगे, जिससे राज्य में कई कीमती जिंदगियां बचाई जा सकेंगी। भगवंत मान ने कहा कि हालांकि लोगों को इस खतरनाक बीमारी का परीक्षण करवाने में थोड़ी झिझक और डर महसूस होता है, लेकिन राज्य सरकार पंजाब में कैंसर की जांच सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही कैंसर रोगियों की प्रारंभिक अवस्था में पहचान करने के लिए राज्य भर के गांवों में मोबाइल वैन शुरु करेगी।

मुख्यमंत्री (Bhagwant Mann) ने राज्य में हेपेटाइटिस-सी के मरीजों की बढ़ती संख्या पर भी चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि ये वैन इस बीमारी से पीड़ित रोगियों के निदान और उपचार को सुनिश्चित करने में भी मदद करेंगी। भगवंत मान ने कहा कि यह ‘हेल्थ चेक आॅन व्हील्स’ योजना एक स्वस्थ और प्रगतिशील पंजाब बनाने में मदद करेगी। इससे पहले मुख्यमंत्री ने अस्पताल में आई.पी.डी. सेवाएं शुरु कीं और चौथी मंजिल पर भर्ती मरीजों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष ओ.पी.डी. क्रियान्वित किया गया और 300 बिस्तरों की क्षमता वाला यह संस्थान कैंसर उपचार के केंद्र के रुप में उभरा है। भगवंत मान ने कहा कि पंजाब सरकार ने राज्य से कैंसर को खत्म करने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत अस्पताल को अपनी 52 एकड़ जमीन मुफ्त दी है।

इसी प्रकार मुख्यमंत्री (Bhagwant Mann) ने कहा कि रेडियोलॉजी, लैब टेक्नोलॉजी, ओ.टी. और विभिन्न अन्य पाठ्यक्रमों में अल्पकालिक व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के साथ एक और समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इससे राज्य में कैंसर से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए कुशल कर्मचारियों का एक समूह बनाने में मदद मिलेगी।

भगवंत मान ने आगे बताया कि इस घातक बीमारी की रोकथाम के लिए बड़े स्तर पर लोगों को जागरुक करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के साथ एक और समझौता किया गया है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. बलबीर सिंह, हरजोत बैंस और अनमोल गगन मान, विधायक कुलजीत सिंह रंधावा डेराबस्सी और मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए वेणु प्रसाद और अन्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:– अबोहर में शिकार करते हुए पिता और पुत्र गिरफ्तार