हनुमानगढ़। राजकीय जिला चिकित्सालय में लैब टैक्नीशियन के पद पर कार्यरत युवक की बाइक दिनदहाड़े चोरी हो गई। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गई। लैब टैक्नीशियन की रिपोर्ट के आधार पर टाउन पुलिस थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार पवन कुमार (27) पुत्र विजयपाल जाट निवासी वार्ड 12, भाम्भूवाली ढाणी पीएस सदर ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह टाउन स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय में लैब टैक्नीशियन के पद पर कार्यरत है। Hanumangarh News
वह 16 मई की सुबह आठ बजे घर से जिला चिकित्सालय में ड्यूटी के लिए आया। अपनी मोटर साइकिल नम्बर आरजे 31 एसएल 3785 सेंट्रल लैब के बाहर लगी सीढ़ियों के नीचे खड़ी की तथा अपने कार्य में व्यस्त हो गया। जब अपनी ड्यूटी खत्म कर शाम लगभग 5 बजे बाहर आया तो देखा कि मोटर साइकिल उस स्थान पर नहीं थी। इधर-उधर तलाश करने पर भी मोटर साइकिल नहीं मिली। कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी मोटर साइकिल चोरी कर ले गया। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान एएसआई राजवीर सिंह के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News
खेत में घुसकर गेहूं के कचरे को लगाई आग, यूरिया के थैले व नकदी चुराई