जमीन विवाद, निर्माण कार्य को लेकर दो पक्ष आमने-सामने, पहुंची पुलिस 

Pratap Nagar News
Pratap Nagar News: जमीन विवाद, निर्माण कार्य को लेकर दो पक्ष आमने-सामने, पहुंची पुलिस 

प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Pratap Nagar News: खरीदी गई जमीन पर निर्माण करने को लेकर एक व्यक्ति ने हंगामा कर दिया। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया सूचना के बाद मौके पर पहुंची 112 नंबर पुलिस ने दोनों पक्षों को जमीन से संबंधित दस्तावेज लेकर थाने में बुलाया। जानकारी देते हुए दड़वा निवासी हरीश ने बताया कि उसने चुहडपुर निवासी राधा से साढ़े 6 मरले जमीन खरीदी है जिसकी रजिस्ट्री भी हो चुकी है। लेकिन राजीव निवासी जयरामपुर उसके द्वारा लगाए गए काम में अड़चन पैदा कर रहा है।

राधा ने बताया कि वह जयरामपुर की लड़की है दो बहने है जिससे में 8 कनाल 13 मरले जमीन आती है। इसमें से 8 कनाल जमीन पहले बेच दी है और बाकी बची 13 मरले में से साढ़े 6 मरले जमीन बेची है और उसकी रजिस्ट्री भी हो चुकी है लेकिन उसके चाचा का लड़का राजीव उस जमीन में निर्माण कार्य में अड़चन पैदा कर रहा है। जयरामपुर निवासी राजीव ने बताया कि राधा अपना हिस्सा पहले बेच चुकी है और अब उसका इस जमीन में कोई हिस्सा नहीं है। राजीव ने बताया कि उन्होंने इंतकाल पर स्टे ली हुई है। Pratap Nagar News

हरीश ने बताया कि उसने जमीन के सारे पैसे देकर रजिस्ट्री अपने नाम करवा रखी है अब यह जमीन उसकी है। और उस जमीन परनिर्माण करना चाहता है ।वह एक आर्मी प्रशन है। उसको कुछ लोग जान बुझ कर परेशान कर रहे हैं।

मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी रमेश ने बताया कि उनके पास जमीन से संबधित झगड़े को लेकर कॉल आई थी जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को जमीन से संबंधित दस्तावेज दिखाने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें:– Haryana Punjab Weather: हे भगवान, हरियाणा-पंजाब में कब निकलेगी धूप, मौसम विभाग ने दे दी जानकारी