Snake News: आलसी लेकिन जानलेवा सांप, शांति के पीछे छुपा खतरा

Snake News
Snake News: आलसी लेकिन जानलेवा सांप, शांति के पीछे छुपा खतरा

Snake News:अनु सैनी। सांपों को अक्सर तेज़ और फुर्तीले जीव के रूप में जाना जाता है, लेकिन कुछ प्रजातियाँ ऐसी हैं जिन्हें “आलसी सांप” कहा जाता है। ये ज्यादातर समय आराम की मुद्रा में रहते हैं और शिकार के लिए घंटों इंतज़ार करते हैं। हालांकि इनका हमला बेहद तेज़ और खतरनाक होता है।

UP Railway News: दिवाली से पहले यूपी के इन गांवों के किसानों की लग गई चांदी, बिछाई जाएगी नई रेलवे लाइन, इन गांव में होगा अधिग्रहण

विशेषज्ञ की राय | Snake News

मध्य प्रदेश के खरगोन निवासी स्नेक कैचर और विशेषज्ञ महादेव पटेल बताते हैं कि आलसी सांपों की बनावट और शिकार करने की रणनीति इन्हें सामान्यतः सुस्त दिखाती है। लेकिन यही सुस्ती इनके लिए हथियार साबित होती है, क्योंकि अचानक हमला कर ये अपने शिकार को जकड़ लेते हैं।

बोआ कंस्ट्रिक्टर

बोआ कंस्ट्रिक्टर आकार में बड़े और भारी होते हैं। इन्हें अक्सर पेड़ों की डालियों या जमीन पर आराम करते देखा जाता है। शिकार के पास आते ही ये अचानक लपकते हैं और शरीर में लपेटकर दम घोंट देते हैं।

पाइथन

पाइथन भी सबसे लंबे और भारी सांपों में गिने जाते हैं। ये दलदल, घने जंगलों और झाड़ियों में पाए जाते हैं। सामान्यतः सुस्त रहने वाले पाइथन शिकार पर अचानक टूट पड़ते हैं और अपनी मजबूत पकड़ से कुछ ही मिनटों में उसे खत्म कर देते हैं।

अजगर

अजगर दुनिया के सबसे बड़े और भारी सांपों में शामिल हैं। ये अक्सर पानी के पास या दलदलों में आराम करते रहते हैं। ये बहुत कम सक्रिय होते हैं, लेकिन शिकार पकड़ने पर उसे जकड़कर मौत के घाट उतार देते हैं।

गबून वाइपर

गबून वाइपर अपने भारी शरीर और धीमे स्वभाव के कारण ज़मीन या पत्तों के बीच छुपा रहता है। यह शिकार के पास आते ही अचानक काट लेता है। इसकी काट बेहद ज़हरीली और जानलेवा होती है। इन “आलसी” सांपों का शांत और सुस्त दिखना भ्रमित कर सकता है, लेकिन उनका हमला इतना खतरनाक होता है कि बच पाना मुश्किल है। बाहर से भले ये कमजोर लगें, लेकिन इनके वार घातक साबित होते हैं।