तहसील मुख्यालय पर लेखपालों ने किया सांकेतिक धरना-प्रदर्शन

Kairana
Kairana: तहसील मुख्यालय पर लेखपालों ने किया सांकेतिक धरना-प्रदर्शन

कैराना। हापुड़ में साथी लेखपाल की आकस्मिक मौत से आक्रोशित कैराना के लेखपालों ने तहसील मुख्यालय पर सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया है। उन्होंने हापुड़ के जिलाधिकारी पर लेखपाल के प्रति दमनात्मक व उत्पीड़नात्मक कार्यवाही का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित चार सूत्रीय ज्ञापन-पत्र एसडीएम कैराना को सौंपा है।

UP Bullet Train News: यूपी वालों के लिए खुशखबरी, यूपी के इन जिलों से होकर गुजरेगी ये बुलेट ट्रेन, देखें स्टेशनों की सूची

सोमवार को उत्तर-प्रदेश लेखपाल संघ(रजि.) की स्थानीय शाखा के लेखपाल संगठन की अध्यक्षा पूजा खैवाल के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने लेखपाल मिंटू की अध्यक्षता में प्रातः दस बजे से दोपहर दो बजे तक सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित चार सूत्रीय ज्ञापन-पत्र एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज को सौंपा। बताया कि जनपद हापुड़ में जिलाधिकारी के अपमानजनक व दमनात्मक व्यवहार एवं बिना जांच की गई उत्पीड़नात्मक कार्यवाही के तनाव में लेखपाल सुभाष मीणा की मौत हो गई। इस घटना से प्रदेशभर के लेखपाल आहत है। ज्ञापन-पत्र में कहा कि आजकल कुछ अधिकारियों में सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं आमजन में पब्लिसिटी पाने की इच्छा के चलते अधीनस्थ को सार्वजनिक रूप से अपमानित अथवा दंडित करने की प्रवृत्ति बढ़ रही है, जिस कारण कर्मचारी तनाव के बीच रहकर नौकरी कर रहे है। नौकरी में बढ़ते कार्य दबाव एवं अधिकारियों के व्यवहार के कारण जहां कर्मचारियों का स्वास्थ्य एवं पारिवारिक जीवन बिगड़ रहा है, वहीं शासकीय कार्य संपादन में भी श्रम के सापेक्ष आउट पुट अच्छा प्राप्त नही हो रहा। ज्ञापन-पत्र में मृतक लेखपाल के आश्रितों को आर्थिक सहायता, योग्यतानुसार सरकारी सेवा में नियुक्ति, दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही, अधीनस्थ अधिकारियों के साथ में मानवीय व्यवहार तथा कर्मचारियों की समस्याओं के सम्बंध में प्रत्येक माह संगठन के पदाधिकारियों के साथ में बैठक सुनिश्चित कराने की मांग की गई है। इस अवसर पर अनिता तोमर, शमशेर सिंह, छाया चौधरी, अनुराग पंवार, विजित पंवार, आफताब खां, लवकेश, शरद भारद्वाज, मुजक्किर खां आदि लेखपाल मौजूद रहे।