आसमानी बिजली गिरने से गेहूं की फसल में लगी आग

सादुलशहर (सच कहूँ न्यूज)। क्षेत्र में रविवार दोपहर बाद अचानक मौसम में बदलाव हुआ और आसपास के क्षेत्र में हल्की से मध्यम बरसात हुई। सादुलशहर की ग्राम पंचायत खाट सजवार के चक 13 केआर डब्ल्यू के एक खेत मे (Lightning Struck Fire) आसमानी बिजली पड़ने से मौके पर खेत मे खड़ी गेंहू की फसल में आग लग गयी जिससे आधा बीघा के लगभग गेंहू फसल को नुकसान हो गया।

मौके पर आसपास के किसानों ने पानी का टैंकर व अन्य कृषि औजारों से आग को आगे बढ़ने से रोक दिया जिससे बड़ा नुकसान नही हुआ। किसान नेता मंगत सहारण ने बताया कि हल्की बरसात से गेंहू एवं कटाई की हुई सरसों, चन्ना व जो कि फसलों को नुकसान पहुंच रहा है, इससे पहले भी लगातार बेमौसम बरसात ने इन फसलों को भारी क्षति पहुंचाई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here