भिवानी के गांव बलियाली में हृदय विदारक घटना बेटे को बचाने के चक्कर में मां ने दी अपनी जान

Bhiwani News

भिवानी। (सच कहूँ न्यूज) भिवानी के देवसर धाम मंदिर से धोक लगाकर अपने गांव बलियाली जा रही महिला रास्ते में बेटे ने उल्टी कर दी थी (Bhiwani News) उसे साफ करने के लिए महिला रास्ते में बाईक से उतर कर साफ कर रही थी उसी समय महिला का दो वर्षीय बेटा सड़क की ओर जाने लगा उसी समय एक तेज रफ्तार गाड़ी आ रही थीं जिसे देखकर महिला ने बच्चे को दूर फेंक दिया लेकिन महिला गाड़ी की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:– राज्य नेटबॉल प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों का रहा दबदबा

2 वर्षीय बेटे के सिर से उठा मां का साया परिजनों ने की न्याय की मांग

एंकर. भिवानी के गांव बलियाली में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है जिसमें एक मां ने अपने 2 वर्षीय बेटे को बचाने के लिए अपनी जान दे दी प्राप्त जानकारी के अनुसार बबीता अपने पति के साथ भिवानी के देवसर धाम मंदिर में धोक लगाने के लिए आई थी जब वह अपने अंकल के साथ गांव बलियाली जा रही थी रस्ते में महिला के 2 वर्षीय बेटे ने उल्टी कर दी थी जिसे साफ करने के लिए बबीता बाइक के पास खड़ी होकर साफ कर रही थी उसी समय महिला का 2 वर्षीय बेटा सड़क की ओर चला गया उसी समय एक तेज रफ्तार गाड़ी आ रही थीं जिसे देख कर महिला अपने बच्चे को बचाने के लिए भागी इस घटना में महिला गाडी की चपेट में आ गई जिससे महिला की मौत हो गई और महिला का 2 वर्षीय बेटा घायल हो गया इस मामले में पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और अपनी आगामी कार्रवाई में जुट गई है।

वियो.1.बबिता के पिता और चाचा ने बताया कि उनकी बेटी देवसर धाम मंदिर में धोक लगाने के लिए आई थी उसके बाद उनका दामाद उनकी बेटी को छोड़कर चला गया जिसे लेने के लिए बबीता के अंकल भिवानी आए भिवानी से लेकर गांव बलियाली जा रहे थे रस्ते में बबीता के बेटे ने उल्टी कर दी जिससे साफ करने के लिए वह रस्ते में उतर गए उसी समय बबीता का 2 वर्षीय बेटा सड़क की ओर चला गया (Bhiwani News) उसी समय तेज रफ्तार गाड़ी जो चालक लापरवाही से चलाते हुए आ रहा था जिसे लेकर महिला अपने बेटे को बचाने के लिए सड़क की ओर भागी इस घटना में बबीता ने अपनी जान देकर अपने उसकी जान बचाई इस मामले में उन्होंने पुलिस से और प्रशासन से अपील की है कि गाड़ी चालक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए वही इस मामले में पुलिस ने आगामी कार्रवाई कर रहे हैं बाइट. मृतक महिला के परिजन नाम बोल रखे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।