तहसील परिसर से वादकारी की बाइक चोरी

Kairana
sanketik photo

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana: न्यायालय में तारीख पर आए वादकारी की बाइक को अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। पीड़ित ने पुलिस को शिकायती-पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। आदर्शमण्डी थानाक्षेत्र के गांव गोहरनी निवासी सुनील कुमार ने कोतवाली पुलिस को शिकायती-पत्र दिया है। बताया कि शुक्रवार को वह स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर न्यायालय में तारीख पर आया था। वह बाइक तहसील परिसर में स्थित मंदिर के पास खड़ी करके न्यायालय में तारीख पर चला गया। आरोप है कि जब वह वापिस आया तो उसे बाइक वहां नही मिली। किसी अज्ञात चोर ने उसकी बाइक को चोरी कर लिया। वहीं, पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। Kairana

यह भी पढ़ें:– Bulldozer Action: रामा मंडी में तस्करों का अवैध निर्माण ध्वस्त