Lok Sabha Elections 2024 Date Live: चुनावों की तारीखों का हुआ ऐलान, इस दिन से शुरू होंगे लोकसभा चुनाव

Lok Sabha Elections 2024

Lok Sabha Elections 2024 Date Live: नई दिल्ली। भारत के चुनाव आयोग ने आज यानि शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। यह जानकारी चुनाव आयोग ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दी। बता दें कि वर्तमान सरकार का कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा है। पिछले लोकसभा चुनावों की घोषणा 10 मार्च को की गई थी, जोकि 11 अप्रैल से शुरू होकर देश भर में सात चरणों में आयोजित किए गए थे। वोटों की गिनती 23 मई हुई थी। Lok Sabha Elections 2024

सीईसी राजीव कुमार के अनुसार इन चुनावों में 96.8 करोड़ लोग 12 लाख से अधिक मतदान केंद्रों पर अपने वोट डालेंगे। 2019 के लोकसभा चुनावों की बात करें तो सत्तारूढ़ बीजेपी ने 303 सीटें जीतीं थी जबकि कांग्रेस 52 सीटों पर सिमट गई गई थी। भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए ने 2024 के लोकसभा चुनावों में भी 300 से अधिक सीटें जीतने की संभावना जताई है।

इस बार ‘400 पार’ : पीएम मोदी | Lok Sabha Elections 2024

देशके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव की घोषणा की पूर्व संध्या पर कहा कि वोट शेयर के मामले में एनडीए पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ेगी। यह उम्मीद जताई जा रही है।

उच्चतम न्यायालय की आम आदमी को स्वास्थ्य संबंधी बड़ी राहत!