स्टेट वुशु में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 8 पदक जीते

Kharkhoda News
Kharkhoda News: स्टेट वुशु में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 8 पदक जीते

खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: हरियाणा स्टेट सब जूनियर वुशु चैम्पियनशिप जो कि गन्नौर में आयोजित की गई थी। जिसमें प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 1 स्वर्ण, 2 रजत व 5 कांस्य पदक जीतकर जिले व स्कूल का नाम रोशन किया। कोच विनोद गुलिया ने बताया कि आशीष 56 किग्रा ने स्वर्ण पदक, आयुष 30 व दक्ष 33 ने रजत पदक, शुभम 45, रोहित 52, वैभव 60, निधि 36 व ज्योति 39 ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

उन्होंने ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर आशीष का चयन 27 से 31 मार्च 2024 को जम्मू कश्मीर में आयोजित होने वाले नेशनल वुशु चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। नेशनल चैम्पियनशिप में भी आशीष से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ 26 प्रकार के खेलों की अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल व्यवस्था है। सभी खेलों के अभ्यास के लिए एनआइएस प्रशिक्षित प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है। विद्यालय के विद्यार्थी शिक्षा में मैरिट प्राप्त करने के साथ-साथ खेलों में भी अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। Kharkhoda News

भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा विद्यालय में खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा 7 खेलों की नर्सरी स्थापित की गई हैं। जिसके परिणामस्वरूप विद्यालय के खिलाड़ी निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, प्राचार्या दया दहिया, वुशु कोच विनोद गुलिया ने स्वागत किया। विद्यालय में कुशल प्रशिक्षण व अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाएँ होने के कारण ही वे पदक जीतने में सफल हुए हैं।

यह भी पढ़ें:– Flight of Spirits: 5 रुपये की मजदूरी करने वाली आज है अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी की सीईओ!