बढ़े बिजली के दाम, जानिए कितना बढ़ेगा आपका बिजली बिल

Electricity Department

मुम्बई। (सच कहूँ न्यूज) देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के लोगों को आज महंगाई का बड़ा झटका लगा है क्योंकि यहां बिजली के दाम बढ़ गए हैं। (Mumbai) मुंबई में 1 अप्रैल 2023 से बिजली की कीमतों में 5 से 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में गर्मी आने से पहले मुंबई करों को एसी-कूलर-पंखे चलाने पर बढ़े बिजली बिल की चिंता सताने लगेगी।

यह भी पढ़ें:– रेवाड़ी में पीपीपी से ऑटो मोड से बनी 1188 बुजुर्गों की पेंशन

बढ़ी हुई कीमतें कब से लागू हो गईं?

आज नए वित्तीय वर्ष की शुरूआत यानी 1 अप्रैल 2023 से मुंबई में बिजली की खपत यानी बिजली का इस्तेमाल महंगा हो गया है। बिजली कंपनियों ने मुंबई में आवासीय उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में 5 से 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है।

क्या है एमईआरसी का बयान?

महाराष्ट्र विद्युत नियामक आयोग ने घोषणा की है कि आज से मुंबई में बिजली (Electricity) की दरों में 5 से 10 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी। यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।