ईटीटी टीचर्स यूनियन ब्लॉक अबोहर-2 का हुआ चुनाव

Fazilka News

महावीर टांक को ब्लॉक अध्यक्ष और दिलीप कुमार को मिली महासचिव की जिम्मेदारी | Fazilka News

फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। ईटीटी टीचर्स यूनियन की एक अह्म बैठक नेहरु पार्क (Nehru Park) अबोहर में हुई, जिसमें ईटीटी टीचर्स यूनियन जिला कमेटी फाजिल्का विशेष रुप से शामिल हुई और ब्लॉक अबोहर-2 की कमेटी का चयन किया गया। जिसमें कार्यकर्ताओं की सहमति से महावीर टांक को ब्लॉक अबोहर-2 का अध्यक्ष और दिलीप कुमार को महासचिव चुना गया। इसके साथ ही राज्य पुरस्कार प्राप्त दो साथियों सुनील कुमार वर्मा एवं जगदीश चन्द्र जी को भी संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। Fazilka News

साथ में भला राम संरक्षक नरेश कंबोज वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ओम प्रकाश उपाध्यक्ष अरुण कुमार उपाध्यक्ष, घनशाम सचिव, अनिल खन्ना वित्त सचिव, मोहन लाल प्रेस सचिव, मनोहर लाल प्रेस सचिव, बलजिंदर भुल्लर सलाहकार, हरजीत सिंह हजारा सलाहकार नियुक्त किया गया। इस अवसर पर साहिब राजा कोहली राज्य कमेटी सदस्य, अमनदीप सिंह बराड़ जिला संरक्षक, कुलदीप सिंह सभरवाल जिला अध्यक्ष, सिमलजीत सिंह महासचिव, स्वीकार गांधी संरक्षक संजीव अंगी, राजिंदर कुमार, योगेन्द्र योगी, राधा कृष्ण, महेंद्र कुमार, घनशाम मोहनलाल, ओम प्रकाश, मंजीत सिंह, अमरीश रहेजा, विक्रमजीत सिंह, रोहतास कुमार, राकेश कोहली, सुनील वर्मा, जगदीश चंद्र, रमेश कुमार, तुलसी राम आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– अबोहर में दो गुटों में विवाद और फायरिंग मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here