Firozabad: किसान की कुचलकर हत्या करने का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

Firozabad
Firozabad: किसान की कुचलकर हत्या करने का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

Firozabad। थाना नारखी के गांव गढ़ी कल्याण में किसान की ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या व कब्जा हटवाने गई टीम पर हमला करने के मुख्य आरोपी को पुलिस ने देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। हत्यारोपी को घायल अवस्था में सरकारी ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें आसपास के जिलों में दबिश दे रही थीं। जानकारी के अनुसार गांव फतेहपुरा निवासी 67 वर्षीय जगदीशपाल सिंह व उनके परिवार के लोग मंगलवार को राजस्व विभाग की टीम और पुलिस फोर्स के साथ जमीन पर कब्जा प्राप्त करने गए थे। इस बीच गांव के एक परिवार के लोगों ने पुलिस फोर्स और जगदीश पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया था। जिसमे उनकी मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने 6 लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया था।

वहीं घटना के तीन आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं ।शनिवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि मुख्य आरोपी कहीं भागने की फिराक में जोंधरी रोड पर मौजूद है। सूचना पर थाना नारखी, थाना रामगढ़ और एसओजी की टीम ने आरोपी का घेराव किया तथा आरोपी से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में इंद्रपाल पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने मुठभेड में गिरफ्तार मुख्य आरोपी को घायल अवस्था में ही ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया है।

एसपी सिटी ने ये दी जानकारी

इस बारे में एसपी सिटी सर्वेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। आरोपी को घायल अवस्था में सरकारी ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here