डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं ने जरूरतमंद परिवार को बनाकर दिया पक्का मकान
- सीमेंट की चादरों के नीचे बच्चों सहित रह रहा कुलदीप पक्का मकान देख हुआ भावुक
मालेरकोटला (सच कहूँ/गुरतेज जोशी)। Welfare Work: सीमेंट की चादरों के नीचे अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर जिन्दगी गुजार रहे रटोलां गांव के कुलदीप सिंह की आर्थिक हालत इतनी दयनीय बनी हुई थी कि वह सिर्फ अपने बच्चों को पालन-पोषण ही कर सकता था, लेकिन पक्का मकान बनाना उसके लिए एक सपना ही था। बारिश-आंधी के मौसम में कच्ची छत भी परिवार के लिए खतरे कीघंटी थी लेकिन जब इस संबंधी डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत को पता चला तो उन्होंने न सिर्फ उसकी चिंता को दूर किया, बल्कि उसके पक्के घर के सपने को भी पूरा किया। Malerkotla News
जानकारी के अनुसार गांव रटोलां का कुलदीप सिंह, जिसकी धर्मपत्नी की किसी बीमारी के चलते पिछले साल मौत हो गई थी व अब वह अपने तीन बच्चों का पालन पोषण एक छोटे से झौंपड़ी नुमा कमरे में सीमेंट की चादरों के नीचे बहुत ही मुश्किल से कर रहा था, जब इस संबंधी डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं को पता चला तो उन्होंने तुरंत गांव रटोलां में पहुंचकर जायजा लिया व उसकी आर्थिक हालत को देखते हुए मकान बनाकर देने का निर्णय लिया।
मकान बनाने की शुरुआत गांव के सरपंच सुखजीत सिंह व समूह पंचायत सदस्यों व सेवादारों ने पवित्र शाही नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ बोलते हुए सांझे तौर पर की व देखते ही देखते साध-संगत ने पक्का मकान बनाकर परिवार को सौंप दिया। मकान बनाने वाले सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि इस पुण्य के कार्य में गांव रटोलां व आदमपाल की साध-संगत के अलावा अन्य सेवादारों का सहयोग रहा। Malerkotla News
मेरे जख्मों की मलहम बने डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु: कुलदीप सिंह
कुलदीप सिंह व बच्चों ने अपना मकान बनता देख भावुक होते कहा कि आज उसके जख्मों की मलहम बनकर डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु पहुंचे हैं। उसे घर बनाने के लिए तो बहुत जनों ने कहा, लेकिन घर बनाया डेरा श्रद्धालुओं ने ही। उसने कहा कि उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है, उसकी बीमारी पर बहुत ज्यादा खर्च हो चुका था, जिस कारण हम अपना घर नहीं बना सके। डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने हमारा साथ दिया है व आज डेरा श्रद्धालुओं ने उसका घर बनाया है। कुलदीप सिंह व उसके पूरे परिवार ने सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व साध-संगत का तहेदिल से धन्यवाद किया।
साध-संगत का धन्यवाद करते हैं: सरपंच सुखजीत सिंह
गांव रटोला के सरपंच सुखजीत सिंह ने कुलदीप सिंह का घर बनाकर देने के लिए पूज्य गुरु जी व साध-संगत का तहेदिल से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह अति जरूरतमंद परिवार था। समूह पंचायत डेरा श्रद्धालुओं का धन्यवाद करती है, जिन्होंने इस जरूरतमंद व्यक्ति को घर बनाकर दिया है। वहीं पूर्व सैनिक पंच सुखविन्द्र सिंह ने कहा कि जैसे साध-संगत के बारे में सुना था, आज हम अपनी आंखों से देख रहे हैं। यह कैसे कुछ ही समय में बिना किसी स्वार्थ के घर बनाकर दे रहे हैं, इनकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी ही कम है। Malerkotla News
यह भी पढ़ें:– Caste Census: देश में इस बार होगी जातिगत जनगणना